Monday, December 23

खैरनगर में दुपहिया वाहन खड़े करने पर हंगामा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 मई (प्र)। खैरनगर बाजार में दवाइयों के विक्रेताओं के यहां आने वाले सैकड़ों मेडिकल रीप्रिजेंटेटिव द्वारा अवैध रूप से अपने वाहनों को पत्थरवालान मोहल्ले में घरों के आगे पूरे दिन खड़ा करने के विरोध में मोहल्ले के लोगों ने मंगलवार को हंगामा किया। पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस यह कार्य नगर निगम का बताकर टालने का प्रयास किया। इसको लेकर पूर्व पार्षद विजय आनंद अग्रवाल व लोगों की पुलिस ने नोकझोंक हुई। लोगों ने अपने मकान बेचकर पलायन करने और मुख्यमंत्री से शिकायत करने की चेतावनी दी। पुलिस ने कई वाहनों के चालान किए।

खैरनगर बाजार में थोक व फुटकर दवाइयों की सैकड़ों दुकानें हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में पत्थरवालान में भी दुकानें हैं। इन पर रोजाना सैकड़ों मेडिकल रीप्रिजेंटेटिव आते हैं। वे अपने दुपहिया वाहन अवैध रूप से खैरनगर बाजार और पत्थरवालान में दुकानों और घरों के आगे लगाकर पूरे दिन गायब रहते हैं। लोगों को घर में घुसने तक का रास्ता नहीं छोड़ा जाता। यदि लोग मना करते हैं तो मेडिकल रीप्रिजेंटेटिव लोगों के साथ मारपीट करते हैं। पुलिस इनके साथ न तो सख्ती करती और न ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करती। अवैध रूप से खड़े वाहनों का पुलिस चालान भी नहीं करती।

मंगलवार को पत्थरवालान निवासी सुदीप कौशिक दोपहर को किसी कार्य से अपने घर आए तो उनके घर के आगे 10-15 स्कूटर, मोटरसाइकिलें खड़ी थीं। एक मेडिकल रीप्रिजेंटेटिव उनके घर के रास्ते में स्कूटर लगाने लगा, इसका उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ लड़ने लगा। शोर सुनकर अन्य मोहल्लेवासी वहां पहुंचे। उन्होंने मोहल्ले के पूर्व पार्षद विजय आनंद अग्रवाल को मोहल्ले में झगड़ा होने की सूचना दी और उन्हें तुरंत वहां बुलाया। विजय आनंद ने तुंरत थाना देहली गेट को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची।

उन्होंने पुलिस को बताया कि यहां घरों के आगे मेडिकल रीप्रिजेंटेटिव सुबह दस बजे से रात नौ बजे तक अपने दुपहिया वाहन खड़े कर जाते हैं। घर से बाहर निकलने का रास्ता नहीं छोड़ते। वाहन खड़ा करने से मना करने पर वे मारपीट करते हैं। नगर निगम ने घंटाघर पर पार्किंग बना रखी हैं, पर वे वहां पार्किंग नहीं करते। उन्होंने वाहनों का चालान करके वहां से हटवाने और वहां वाहनों का खड़ा होना बंद कराने की बात कही। पुलिस ने यह कार्य नगर निगम का बताया। इसपर पूर्व पार्षद व मोहल्ले के लोगों की पटेल नगर पुलिस चौकी प्रभारी से नोकझोंक हुई।

विजय आनंद व लोगों ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने अवैध पार्किंग बंद नहीं कराई तो वे अपने घरों पर मकान बिकाऊ का पोस्टर लगाकर पलायन कर देंगे और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे। इस पर पुलिस ने कई वाहनों के चालान किए।

Share.

About Author

Leave A Reply