बागपत और रेलवे रोड से होकर अपने गंतव्य को जाने की आस कई दशक से लगाए बैठे क्षेत्रीय नागरिकों की उम्मीद पूरी ना होने और इसके उदघाटन के लिए समय निर्धारण का मामला बढ़ते जाने के चलते जो पता चल रहा है उसके अनुसार कमला नगर टीपीनगर साबुन गोदाम और शहर के नागरिक इससे प्रभावित हो रहे हैं। इस कारण से जब इसका निर्माण शुरू नहीं हुआ था तब हुए धरना प्रदर्शन की पुनरावृति हो सकती है।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के प्रयासों से जब इसकी फाइल मेडा ऑफिस से निकलकर चली तो यह समझा गया था कि जल्दी ही नागरिकों के समय और ईंधन बचाने व जाम में फंसे होने का समाधान निकल आएगा। लिंक मार्ग का काम लगभग 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है तो फिर बार बार इसके उदघाटन का समय निर्धारित होने की चर्चाएं सुनने को मिलती है वो आगे क्यों बढ़ती जा रही है यह हर प्रभावित व्यक्ति सोचने के लिए मजबूर है।
इस बारे में नागरिकों का यह कहना सही लगता है कि संबंधित विभागों के अफसरों की लेटलतीफी और जनप्रतिििनधियों की लापरवाही और एक डॉक्टर के अवैध निर्मााण को बचाने के चक्कर में लिंक मार्ग पर चलने का नागरिकों का सपना साकार नहीं हो रहा है। आज कई लोगों से वार्ता हुई तो उनका कहना था कि त्योहारों पर अफसर व्यवस्था बनाने में लगे हैं। जनप्रतिनिधि भी इसमें व्यस्त है। जन्माष्टमी के बाद अगर कुछ नहीं होता तो पुनः आंदोलन चलाया जाएगा। बताते चलें कि पूर्व में लिंक मार्ग के लिए प्रयास करने वाले जनप्रतिनिधियों का नागरिकों ने सम्मान भी किया था। डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी जी जब शुरूआत हुई है तो देर सवेर यह काम पूरा भी होगा लेकिन जो तेजी आपने इसकी फाइल चलवाने में दिखाई थी वो फिर से दिखा दें तो नागरिक आपके आभारी रहेंगे और यह बात विश्वास से कही जा सकती हे कि जिस दिन आपने सोच लिया कि लिंक मार्ग शुरू होना चाहिए तो इसके लिए कमेटियों और अफसरों की चर्चा सब धरी रह जाएगी। आज जो इसकी चर्चा करते हैं कल वो सड़क पर काम पूरा करते नजर आएंगे। इसलिए आपसे अनुरोध है कि लिंक मार्ग का शुभारंभ अपने पद का उपयोग कर करा दें तो वो जनहित में होगा।
(प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)
वाजपेयी जी लिंक मार्ग के उदघाटन के लिए इसकी फाइल चलवाने जैसी तेजी एक बार फिर दिखा दीजिए जनता आपकी आभारी होगी
Share.
