Tuesday, October 28

सर्वसमाज को पार्टी से जोड़ने की मुहिम चलाएंगे, अनुशासनहीनता स्वीकार नहीं

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 20 अक्टूबर (प्र)। जेल रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कर्मवीर सिंह गुमी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। कर्मवीर सिंह गुमी ने कहा कि वह सर्वसमाज को साथ लेकर संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे। अगर कोई असंतुष्ट होगा तो उसे हाथ जोड़कर मनाने का प्रयास किया जाएगा। लेकिन किसी के खिलाफ टीका-टिप्पणी और अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीडीए सम्मेलन और चौपाल हर गांव, मुहल्ले, वार्ड और ब्लाक में चलते रहेंगे।

तीनों विधायक रहे मौजूद
कर्मवीर के जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय में आगमन के दौरान बैठक में समाजवादी पार्टी के तीनों विधायक और पूर्व विधायक भी मौजूद रहे। फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया। विधायक शाहिद मंजूर ने कहा कि संगठन सर्वोपरि है। आपसी मतभेद भुलाकर वर्ष 2027 के चुनाव के लिए संगठित होकर तैयारियों में जुटना होगा। शहर विधायक रफीक अंसारी ने कहा कि चाहे टिकट हो या कोई पद, अगर शीर्ष नेतृत्व ने कोई निर्णय लिया है तो उसे एकमत से स्वीकार करना चाहिए। विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि अगर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 2027 में मुख्यमंत्री बनाना है तो सभी को एकजुट होना होगा। पार्टी कार्यालय पहुंचने से पहले जिलाध्यक्ष ने समर्थकों के साथ कचहरी गेट के सामने बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर, चौधरी चरण सिंह और मवाना बस स्टैंड के पास धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पूर्व विधायक योगेश वर्मा, प्रभुदयाल वाल्मीकि, महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, नीरज पाल, नवाजिश मंजूर, मृदुला यादव, सचिन गुर्जर आदि मौजूद रहे।

नहीं पहुंचे निवर्तमान जिला अध्यक्ष, समर्थकों संग गंगानगर में की बैठक
सपा कार्यालय मे एक ओर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के स्वागत को लेकर सभा चल रही थी, वहीं गंगानगर में निवर्तमान जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी अपने समर्थकों के साथ बैठक कर रहे थे। वह पार्टी कार्यालय में नहीं पहुंचे। उनके साथ उनकी कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी शामिल थे। इसको लेकर पार्टी में गुटबाजी की चर्चा होती रही।

Share.

About Author

Leave A Reply