Friday, July 4

आखिर कहां गायब हुआ करोड़ों का स्क्रैप

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 02 अप्रैल (प्र)। नगर निगम वाहन डिपो और कई स्टोर से लाखों का स्क्रैप चोरी हो गया। निगम के रिकार्ड में लगभग डेढ़ करोड़ का स्क्रैप होने दर्शाया गया, जबकि अब तलाशने पर पता चरना कि 50 लाख रुपये का भी स्क्रैप मौजूद नहीं है। खास बात है कि कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी हैं, लेकिन स्क्रैप किसने और कब चुराया किसी को पता नहीं। ऐसे में निगम के कर्मचारियों पर ही उंगली उठ रही है।

दरअसल, नगर निगम में बड़ी संख्या में कारें, कूड़ा ढोने वाले ट्रक, वैन, पैडिल वाले ठेले, हाथों से खींचने वाली छोटे लोहे के ठेले, पुराने जनरेटर, विभिन्न अभियानों में जब्त किए गए होर्डिंग्स, टीन शेड, ट्यूबवेल के मोटर, पानी की पुरानी पाइप लाइन, पुराने कूलर, पंखे, बिजली के खंभे, खराब स्ट्रीट लाइटें, गैंग बॉक्स, ड्रम, और अन्य कीमती सामान मौजूद था। इन वस्तुओं को समय समय पर सूरजकुंड रोड स्थित वाहन डिपो, दिल्ली रोड के वाहन डिपो, नगर निगम के मुख्यालय में जलकर, स्ट्रीट लाइटों के स्टोर, टाउन हाल, सूरजकुंड के रैन बसेरे में वर्षों से रखवाया जा रहा था। हालांकि रिकार्ड में निष्प्रयोजित वस्तुओं की एंट्री भी है, लेकिन धीरे-धीरे स्क्रैप को वहां से चुरा लिया गया। इसकी मुख्य वजह है अधिकांश स्क्रैप का खुले में पड़ा होना। खुले में सामन रखने से चोरी तो हुआ ही, साथ ही जो सामान बचा वहां जंग लगने से पूरी तरह कबाड़ बन गया।

यानी नगर निगम को डबल नुकसान हुआ। नगर निगम के रिकॉर्ड के हिसाब से करीब डेढ़ करोड़ रुपये का स्क्रैप है, लेकिन जानकारों का कहना है कि 50 लाख रुपये का भी स्क्रैप मौजूद नहीं। ऐसे में निगम के वाहन डिपो, स्टोर आदि से सामान चोरी होने की ओर इशारा हो रहा है। खास बात है कि नगर निगम के मुख्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन वहां से लाखों का स्क्रैप चुरा लिया गया। इसी तरह वाहन डिपो में बड़ी संख्या में निष्प्रयोजित वाहनों में बैट्री, स्टैपनी और अन्य कीमती सामान गायब है। वहां भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। सूरजकुंड के रैन बसेरे में भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि कैमरे होने के बावजूद चोरों यह भी डर नहीं हुआ कि वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इससे कुछ कर्मचारियों पर अंगुली उठ रही है।

स्क्रैप का हो रहा ऑडिट: नगरायुक्त
नगरायुक्त सौरभ गंगवार का कहना है कि नगर निगम में स्क्रैप की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई। उन्हें स्क्रैप चोरी होने के बारे में कोई जानकारी नहीं स्क्रैप का ऑडिट कराया जाएगा। इसके बाद उसे नीलाम किया जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply