मेरठ 26 जून (प्र)। भैंसाली रोडवेज बस स्टैंड के सामने रविवार रात करीब साढ़े दस बजे कार सवार व सड़क पर जाते कुछ युवकों में विवाद हो गया। इस दौरान जमकर बेल्ट के अलावा लात और घूंसे चले। इससे दिल्ली रोड पर आवागमन बाधित हो गया। स्टैंड पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर रहे छह युवकों को पकड़ लिया और थाने ले गए। देर रात पुलिस ने सभी को छोड़ दिया। वहीं किसी ने मारपीट की वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। इसके बारे में अधिकारियों ने पूछताछ शुरू की तो सदर बाजार पुलिस ने आनन-फानन में चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
बताया जा रहा है कि रविवार रात चार युवक कार से बेगमपुल की ओर जा रहे थे। भैंसाली बस स्टैंड के पास उनकी कार एक अन्य वाहन से टकरा गई। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो हुई । विवाद बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गई। इससे सड़क पर हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मी छह युवकों को पकड़कर थाने ले गए। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सभी को रात में ही बिना कार्रवाई के छोड़ दिया।
उधर, इंटरनेट मीडिया पर मारपीट की वीडियो प्रसारित होने पर अधिकारियों ने सदर बाजार थाना पुलिस से पूछा। इस पर घबराए एसओ ने तत्काल मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर ली और इसमें अर्श, रिषभ, सचिन, नितिन को नामजद भी कर दिया। आरोपितों के पते की जानकारी से पुलिस ने इन्कार किया।
एसओ सदर बाजार शशांक द्विवेदी से आरोपितों को छोड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने किसी को भी हिरासत में लेने की बात से इन्कार करते हुए कहा कि सभी मारपीट के बाद भाग गए थे। हालांकि में पुलिसकर्मी आरोपितों को पकड़कर ई-रिक्शा में ले जाते दिख रहे हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हिरासत में लेने के बाद वह कैसे छूट गए ? इसकी जांच की जाएगी।