Saturday, July 12

विद्युत चोरी की 31 एफआईआर दर्ज, पांच मीटरों में स्टोर रीडिंग पकड़ी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 19 मार्च (प्र)। पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन के आदेश पर सभी 14 जनपदों में बिजली चोरों की धरपकड़ को अभियान शुरू किया गया है। एमडी ईशा दुहन आईएएस ने बताया कि सभी 14 जनपदों मेरठ, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, हापुड़, अमरोहा, बिजनौर, बुलन्दशहर, गाजियाबाद एवं गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में आरडीएसएस योजना के निर्धारित एटी एंड सी हानियों के लक्ष्य प्राप्त करने, विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने, लाइन हानियों एवं एटी एंड सी हानियों को कम करने तथा राजस्व वसूली एवं कलेक्शन एफीसिएंसी बढ़ाने के लिए जनपदवार विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

मेरठ के हाई लास एरिया लिसाड़ी गेट एवं सरधना टाउन एवं जनपद बागपत के बड़ौत टाउन, जनपद गाजियाबाद के बम्हेटा, कलछीना (मोदीनगर), झंडापुर महाराजपुर तथा खड़खड़ (साहिबाबाद), जनपद बुलन्दशहर के चिन्हित हाई लास एरिया खुर्जा, जनपद हापुड़ में हापुड़ टाउन, जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल टाउन, जनपद शामली में ऊन, जनपद सहारनपुर में अम्बाला रोड एरिया, जनपद गौतमबुद्धनगर के दादरी टाउन एवं जेवर टाउन, जनपद मुरादाबाद के चिह्नित हाई लास एरिया जामा मस्जिद एरिया, कांठ टाउन, जनपद रामपुर के स्वार एवं जनपद संभल के चंदौसी तथा जनपद अमरोहा के हाई लास एरिया, हसनपुर नगर पालिका एरिया, चहाशेरी एवं शहानपुर में चलाया जा रहा है। इससे विद्युत चोरी पर अंकुश लगने के साथ-साथ उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सकेगी एवं आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत निर्धारित एटी एंड सी हानियों के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होंगे।

17 मार्च को चले इस अभियान में चयनित क्षेत्रों में 1733 परिसर चेक किये गये, विद्युत चोरी की 31 एफआईआर दर्ज कराई गई, पांच मीटरों में स्टोर रीडिंग पकड़ी गई, 10 केस गलत टैरिफ में चलते पाये गये, 90 मीटर परिसरों से बाहर शिफ्ट किये गये तथा 323 संयोजन बकाये पर विच्छेदित कर 57.88 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई। प्रबंध निदेशक ने बताया कि विद्युत चोरी करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

विद्युत चोरी करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। विभाग द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि बिजली चोरी न करें तथा बिजली चोरी रोकने में विभाग का सहयोग करें, जिनके पास वैध विद्युत संयोजन नहीं है।
वह तत्काल संयोजन लें तथा अपने बकाये बिल का भुगतान समय से कर, संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई से बचें, खराब बिल, खराब मीटर, विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर- 1912 पर शिकायत दर्ज कराएं।

Share.

About Author

Leave A Reply