Monday, December 23

बिल्डर राजीव सिंहल के घर शुएब व सबील ने की 52 लाख की चोरी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 03 अक्टूबर (प्र)। बिल्डर राजीव सिंहल के घर 52 लाख की चोरी को 34 मिनट में मदीना कालोनी के शुएब और सबील ने अंजाम दिया था। मोबाइल पर टाइमर लगाकर सबिल गेट कूद कर अंदर घुसा था, जबकि शुएब बाहर से बाइक पर राउंड लगाकर उसका इंतजार कर रहा था। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने दोनों की पहचान कर ली है। शुएब के भाई और बहनोई को हिरासत में लेकर दोनों की गिरफ्तारी को दबाव बनाया जा रहा है। बताया जाता है कि चोरी की वारदात को अंजाम देकर दोनों गोवा भाग गए हैं।

सदर बाजार थाना क्षेत्र के वेस्ट एंड रोड पर बंगला नंबर 210 में बिल्डर राजीव सिंहल का परिवार रहता है। शुक्रवार सुबह आठ बजे राजीव अपनी पत्नी डिंपल के साथ कार से वृंदावन जाने के लिए निकले थे। कार मलियाना निवासी सोनू चला रहा था। दंपती के दोनों बेटे घर पर ही थे। कुछ देर बाद पार्थ छोटे भाई को ट्यूशन छोड़कर साइट पर चले गए। शाम को पांच बजे महिला अनुचर घर पहुंची। मुख्य गेट का ताला टूटा देखकर पार्थ को जानकारी दी। चोरी की सूचना पर राजीव भी वृंदावन से घर लौट आए। बदमाश सेफ से 12 लाख की नगदी और 40 लाख कीमत के आभूषण चोरी कर ले गए थे। वारदात के बाद व्यापारी और राजनीति पार्टी के नेताओं ने अधिकारियों से बातचीत कर घटना के पर्दाफाश की मांग की थी।

पुलिस की तीन टीमें लगाकर बदमाशों की तलाश की जा रही थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की पहचान कर ली गई, जो लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र की मदीना कालोनी निवासी दो दोस्त शुएब और सबील हैं। फुटेज से पता चला कि सबील अपने मोबाइल में 34 मिनट का टाइमर भरकर घर के अंदर कूदा था । समय पूरा होने पर वह घर के बाहर आ गया। तब तक शुएब बाइक लेकर घर के गेट पर पहुंचा। उसके बाद दोनों सदर बाजार थाने के सामने से होते हुए जली कोठी पहुंचे। यहां से घंटाघर बाजार होते हुए मदीना कालोनी में पहुंचे। घर पर दो घंटे रहने के बाद दोनों नगदी और सामान लेकर निकल गए। स्वजन के मुताबिक वह गोवा पहुंच गए हैं और दोनों ने मोबाइल बंद कर रखे हैं। दोनों की पहचान करने के बाद पुलिस ने शुएब के भाई हसीन और बहनोई आमिर निवासी मेदपुर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उनके अन्य रिश्तेदारों से भी पूछताछ करने में जुटी हुई है।

पुलिस मान रही है कि बिल्डर के घर पर काम करने वाला कोई करीबी इस घटना से जुड़ा हुआ है। इसलिए मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है। दोनों बदमाशों के पकड़े जाने पर पूरे मामले का पता चलेगा।

एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान कर धरपकड़ को टीमें लगा दी गई हैं। दोनों बदमाशों ने रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना में बिल्डर का कौन करीबी जुड़ा है, उसकी भी पड़ताल की जा रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply