Friday, November 22

25 से 28 नवंबर तक अंबाला इंटरसिटी, सुपर समेत कई ट्रेन रहेंगी रद्द

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 08 नवंबर (प्र)। सकौती टांडा रेलवे स्टेशन के यार्ड में काम के कारण 25 से 28 नवंबर तक ब्लॉक समय-समय पर ब्लाक रहने पर दस से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा कुछ ट्रेन रद्द रहेगी और कुछ को वाया शामली को निकाला जाएगा। चार दिनों तक रेल समय पर नहीं चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार सकौती स्टेशन पर काम के कारण 25 नवंबर से 28 नवंबर तक अलग-अलग समय पर ब्लॉक लेकर काम किया जाएगा। दौराला से लेकर खतौली तक विद्युत आपूर्ति भी समय-समय पर बंद रखी जाएगी। 25 नवंबर को दोपहर में करीब डेढ़ घंटे का ब्लाक रहेगा, इस कारण दिल्ली-कालका पैसेंजर प्रभावित रहेंगी करीब डेढ़ घंटे बाद उसे चलाया जाएगा।

26 नवंबर को 14304 दिल्ली-हरिद्वार पैसेंजर, 14332 दिल्ली-कालका पैसेंजर को टपरी से वाया शामली होकर चलाया जाएगा। पुरी से ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन संख्या 18477 करीब डेढ़ घंटे तक गाजियाबाद में खड़ी रहेगी। ट्रेन संख्या 14681 जालंधर इंटर सिटी सुपर भी करीब 90 मिनट प्रभावित होगी। ट्रेन 14310 और 14309 उज्जैनी ऋषिकेश एक्सप्रेस अप और डाउन में प्रभावित होगी। दिल्ली से सहारनपुर के बीच चलने वाली ट्रेन 20411 भी सुबह के समय डेढ़ घंटे प्रभावित होगी।

27 नवंबर को ट्रेन संख्या 12903 गोल्डन टेंपल मेल गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर होकर नहीं जाएगी। इस ट्रेन को निजामुद्दीन जंक्शन से वाया शाहदरा, शामली, टपरी से निकाला जाएगा। 28 नवंबर को ट्रेन संख्या 14522-14521 दिल्ली अंबाला इंटरसिटी अप और डाउन में रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 04460 और 04459 दिल्ली-सहारनपुर मेमू एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। जालंधर इंटरसिटी सुपर भी नहीं चलेगी। ट्रेनों को संचालन प्रभावित होने और रद्द होने के कारण यात्रियों को चार दिन परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Share.

About Author

Leave A Reply