Monday, July 7

12 नवंबर को 12 बजे के बाद हाइवे पर रहेगा रूट डायवर्जन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 08 नवंबर (प्र)। कार्तिक मेले के दौरान हाइवे पर जाम न लगे, इसके लिए 12 नवंबर को 12 बजे के बाद हाइवे पर रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा। गत बुधवार को पांच जिलों के पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसको लेकर सभी तैयारी समय से पूरी करने पर चर्चा हुई। आईजी नचिकेता झा का कहना है कि हाइवे को जाम मुक्त रखने के लिए 12-13 नवंबर की मध्य रात्रि से राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों का रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा। यह प्लान 16 नवंबर की शाम तक मान्य होगा।

ऐसे होगा रूट डायवर्जन
मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को मुरादाबाद के कांठ से धामपुर, नगीना, कोतवाली, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना, मेरठ से मोदीनगर होकर गाजियाबाद तथा दिल्ली भेजा जाएगा।
दिल्ली से मुरादाबाद की तरफ जाने वाले वाहनों को गाजियाबाद के लालकुआं से बुलंदशहर, नरौरा, डिबाई, बबराला, बहजोई, चंदौसी से होकर निकलेंगे।
मुरादाबाद से मेरठ को जाने वाले वाहन अमरोहा के अतरासी रोड से अमरोहा, नौगांवा सादात और नूरपुर होकर निकलेंगे।
हापुड़ से मुरादाबाद की तरफ जाने वाले वाहन गुलावठी, बुलंदशहर, नरौरा, डिबाई, बबराला, बहजोई, चंदौसी होकर निकलेंगे।
चांदपुर से दिल्ली जाने वाले वाहन बिजनौर, मवाना, मेरठ, गाजियाबाद होकर निकलेंगे।
गजरौला चौपला से दिल्ली जाने वाले वाहन हल्दौर, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद होकर निकलेंगे।
स्याना-बुलंदशहर से मेरठ-हापुड़ को जाने वाले वाहन स्याना से बीबीनगर, गुलावठी, हाफिजपुर, हापुड़, खरखौदा होकर निकलेंगे।
गढ़ की तरफ से रामपुर को जाने वाले वाहन स्याना, बुलंदशहर, नरौरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी, बिलारी, शाहबाद से होकर निकलेंगे।
हापुड़ से मुरादाबाद की तरफ जाने वाले वाहन बुलंदशहर, नरौरा होकर आगे जाएंगे।
नेशनल हाइवे के स्याना फ्लाईओवर से कोई भी वाहन गढ़ की तरफ नहीं आएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply