मेरठ 30 दिसंबर (प्र)। गर्लफ्रेंड को लेकर ब्लैकमेल कर रहे नाबालिग दोस्त अभिनव को धोखे से साथ ले जाकर साथ पढ़ने वाले नाबालिग दोस्त ने हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मौका-ए-वारदात गढ़ रोड स्थित सीएनजी पंप के समीप एक टयूबवेल से शव भी बरामद कर लिया गया है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड स्थित वर्णिका स्टेट कालोनी निवासी एक नाबालिग (16) ने अपने ही नाबालिग दोस्त अभिनव (17) को इसलिए मार डाला, क्योंकि वह उसकी गर्लफ्रेंड को लेकर ब्लैकमेल पर उतर आया था, उसने कुछ आपत्तिजनक कह दिया था। यह बात बर्दाश्त नहीं हुई। जिसके चलते उसने हथौड़े के अनगिनत वार कर अभिनव को मार डाला। वारदात को गढ़ रोड स्थित सीएनजी पंप के पास अंजाम दिया गया।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के वर्णिका सिटी में किराना व्यापारी सुनील कुमार रहते हैं। उनका 16 साल का बेटा अभिनव क्लास-11 का छात्र था। वह मंगलपांडे नगर स्थित फिजिक्स वाला (PW) से JEE की कोचिंग कर रहा था। शनिवार सुबह करीब 9 बजे अभिनव कोचिंग जाने की बात कहकर स्कूटी से निकला था। जब वह शाम तक वापस नहीं आया, तो घर वालों ने कॉल की। लेकिन, उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया। इसके बाद घर वालों ने कोचिंग सेंटर जाकर पूछा तो पता चला कि वहां छुट्टी थी। इस पर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस ने अभिनव की तलाश शुरू की। शाम 3.45 बजे उसकी लोकेशन शॉप्रिक्स मॉल के पास मिली। पुलिस जांच में सामने आया कि शनिवार सुबह 11 बजे अभिनव के साथ उसका दोस्त घूम रहा था। इस पर पुलिस ने दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
आरोपी छात्र रात तक पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन, पुलिस की सख्ती से वह टूट गया और अभिनव की हत्या करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर भावनपुर थाना क्षेत्र में काली नदी किनारे से अभिनव का शव बरामद कर लिया।
अभिनव की हत्या करने के बाद आरोपी छात्र अपने घर पहुंचा। इसी बीच अभिनव के परिजनों ने जब उससे पूछा कि वो अभी घर नहीं आया है। इस पर आरोपी छात्र ने अभिनव के 5-6 दोस्तों के नाम लिए। कहा, इनसे पूछ लीजिए कि उनके साथ तो नहीं है। वो बार-बार अभिनव के दोस्तों के नाम ले रहा था। देर शाम वह भी अभिनव के घर पहुंच गया और घर वालों के साथ अभिनव की खोजबीन करने लगा। जहां-जहां पुलिस और घर वाले जा रहे थे, वहां-वहां वह भी जा रहा था। रात करीब 8 बजे अभिनव के पिता अचानक बोले- गया तो तेरे साथ था। इस पर वह कुछ देर तक सकपका गया।
अभिनव के पिता ने शक जताते हुए पुलिस से भी यह बात बताई। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद वह पुलिस को 5 घंटे तक गलत-गलत जानकारी देता रहा। रविवार तड़के करीब 3 बजे उसने अपना जुर्म कबूल किया। इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अभिनव का शव और हथौड़ा बरामद किया।
आरोपी ने बताया- मेरे मोबाइल में मेरी गर्लफ्रेंड के न्यूड फोटो थे। ये फोटो अभिनव ने अपने मोबाइल में ले लिए थे। इसके बाद से वह मेरी गर्लफ्रेंड को फोटो भेजकर फोन कर मिलने की जिद कर रहा था। बुधवार को मुझे अभिनव के एक दोस्त ने बताया कि तुम्हारी गर्लफ्रेंड के न्यूड फोटो अभिनव के पास हैं। अभिनव ने उसे फोटो भेजे हैं।
इसी समय मैंने अभिनव की हत्या की प्लानिंग कर ली। कोचिंग की छुट्टी होने के चलते मैंने अभिनव को पार्टी देने की बात कही। लेकिन, पार्टी देने लिए मेरे पास पैसे नहीं थे। इस पर मैंने बेगमपुल पर एक दुकानदार को अपना मोबाइल 8 हजार रुपए में बेच दिया। अपनी बाइक आबूलेन पार्किंग में खड़ी कर दी। इसके बाद अभिनव की स्कूटी से बीयर की दुकान में गया। वहां बीयर पी। उसे ज्यादा बीयर पिलाई और खुद कम पी। इसके बाद मैं अभिनव को लेकर KFC पहुंचा, जहां चिकन खाया।
अभिनव नशे में हुआ तो मैं उसकी स्कूटी खुद चलाने लगा। अभिनव को पीछे बैठा लिया। इसके बाद उसे लेकर गढ़ रोड पर BIIMT कॉलेज के पीछे बनी चकरोड पर ट्यूबवेल के पास सुनसान इलाके में ले गया। यहां पास स्थित ठेके से दोबारा बीयर खरीदी। ट्यूबवेल के पास बैठकर मैंने अभिनव को बीयर पिलाई। करीब 3 बजे अभिनव जब नशे में हो गया, तो उसको भावनपुर थाना क्षेत्र में काली नदी के पास ले गया और सिर पर हथौड़े से वार करके हत्या कर दी।