Saturday, July 12

ग्रेटर नोएडा में किसानों की महापंचायत आज; मेरठ पुलिस ने भाकियू जिलाध्यक्ष को घर में किया नजरबंद

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 30 दिसंबर (प्र)। ग्रेटर नोएडा में जमीन अधिग्रहण से प्रभावित जिलों के किसानों ने आज सोमवार को ग्रेटर नोएडा में महापंचायत का एलान किया है. जिसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने इसको लेकर व्यापक तैयारी की हैं. इस बीच मेरठ में भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी को पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया है. यहां से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा जाने का एलान किया था. ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर आज महापंचायत होनी है. पंचायत में शामिल होने के लिए मेरठ से भी बड़ी संख्या में भाकियू कार्यकर्ताओं ने जाने का निर्णय लिया था. पंचायत में मुख्य वक्ता चौधरी राकेश टिकैत को भी पहुंचना है. जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि उनके आवास पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. उन्हें घर में नजरबंद किया गया है. यह पुलिस की दमनकारी नीति है.

जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि जीरो प्वाइंट नोएडा पर होने वाली मंडल समीक्षा महापंचायत में मुख्य वक्ता चौधरी राकेश टिकैत हैं। उसमें मेरठ इकाई के पदाधिकारी, कार्यकर्ता जोरशोर से सैंकड़ों की संख्या में आज सुबह निकल गए हैं।
भाकियू के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि मेरठ इकाई के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सैंकड़ों की संख्या में प्रतिभाग करने की रूपरेखा बनाए हुए हैं. नोएडा जाने के लिए सभी को काशी टोल प्लाजा परतापुर पर एकत्रित होना था. सरकार द्वारा गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया जा रहा, एक किसान नेता एक महीने से भूख हड़ताल पर है. किसान का इस सत्र का भुगतान भी पेंडिंग होता जा रहा है.
बिजली विभाग एक मुश्त समाधान के नाम पर जबरन कनेक्शन काट रहा है. जर्जर तारों से आए दिन किसान की फसल फुंक रही है. नदियों में प्रदूषण फैल रहा है. प्रदूषण विभाग लापता है. आवारा पशुओं ने गेहूं की सारी फसल नष्ट कर दी. आवारा पशु दिन प्रतिदिन किसानों को टक्कर मार रहे हैं. नकली खाद पेस्टीसाइड बाजारों में बड़ी मात्रा में उपलब्ध हैं. सर्दी के सीजन में पिछले एक सप्ताह में लगभग तीन दर्जन नलकूपों पर चोरी हुई है, किसानों की हक की लड़ाई जारी रहेगी.

पुलिस द्वारा जिलाध्यक्ष को नजरबंद किए जाने और नोएडा पंचायत में रोके जाने पर भाकियू कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर कार्यकर्ता काशी टोल प्लाजा पर एकत्र हो गए और हंगामा किया। इसके बाद कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए।

Share.

About Author

Leave A Reply