Saturday, July 12

सतर्कता: आधी रात को दौरे पर निकले पुलिस अधिकारी, चेक की पुलिसकर्मियों की ड्यूटी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 31 दिसंबर (प्र)। ब्रह्मपुरी एएसपी अंतरिक्ष जैन ने आधी रात में सर्किल का दौरा किया। रात्रि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। साथी ड्यूटी में लापरवाही करने पर उन्हें विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी। एएसपी अंतरिक्ष जैन सोमवार आधी रात में परतापुर, टीपीनगर और ब्रह्मपुरी सर्किल के दौरे पर निकले और ड्यूटी प्वाइंटों पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चेक की।
इसके बाद उन्होंने मेट्रो प्लाजा के सामने ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी सहित रात्रि ड्यूटी के सभी पुलिसकर्मियों को वहीं बुलाया। एएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को रात्री में अलर्ट रहने और क्षेत्र में लगातार गश्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नववर्ष को लेकर भी वह अलर्ट रहें। सड़क किनारे या होटल व रेस्टोरेंट के बाहर गाड़ी में बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सड़क किनारे शराब पीते 113 लोग पकड़े, 11 वाहन सीज
शहर पुलिस ने नववर्ष को लेकर सोमवार रात से ही सड़क किनारे गाड़ी में बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। शहर के सभी थानेदारों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर गाड़ी में बैठकर शराब पीने वालों को हिरासत में लेते हुए उनके वाहनों को सीज कर दिया।
शहर की पुलिस ने कुल 113 लोगों को शराब पीते हुए हिरासत में लिया और 11 वाहनों को सीज कर दिया। इसके बाद शराब पीने वालों को छुड़ाने के लिए उनके परिचित थाने में पहुंचे और अधिकारियों और नेताओं से फोन कराकर उन्हें छुड़ाने की सिफारिश की। हांलाकि देर रात में पुलिस ने सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

पुलिस एवं पीएसी ने किया नगर भ्रमण, चेकिंग अभियान चलाया
वहीं, नव वर्ष के कार्यक्रमों में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने ने हिदायत देते हुए कहा कि नववर्ष पर होने वाले कार्यक्रम में अश्लील हरकत एवं हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के प्रति पुलिस ने कड़ी नजर रखनी शुरू की है। इस मामले में कई लोगों को सख्त हिदायत दी गई। इस दौरान बाइक सवारों की चेकिंग की गई।

Share.

About Author

Leave A Reply