Saturday, July 12

हनुमंत कथा स्थल से 500 मीटर तक रहेगा ‘नो व्हीकल जोन’

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 19 मार्च (प्र)। जागृति विहार एक्सटेंशन में 25 मार्च से शुरू हो रही पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी, एसएसपी डा. विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने जागृति विहार एक्सटेंशन पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया और सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन, पार्किंग समेत महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। उधर, ट्रैफिक विभाग की टीम ने प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार शाही के नेतृत्व में क्षेत्र में घूमकर बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन की रणनीति तैयार की।

जागृति विहार एक्सटेंशन पहुंचे डीआईजी कलानिधि नैथानी व एसएसपी डा. विपिन ताडा ने पूरे कार्यक्रम को विस्तारपूर्वक जाना। वह सीधे कथास्थल पहुंचे और वहां सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ठहरने के अलावा वीआईपी, वीवीआईपी के आगमन पर भी उन्होंने चर्चा की। डीआईजी ने कहा कि ऐसी प्लानिंग हो ताकि जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। पुलिस की समय रहते ड्यूटी निर्धारित कर दी जाए। एलआईयू व अन्य एजेंसियों को भी वह साथ के साथ ही निर्देश देते रहे। पार्किंग को लेकर भी उन्होंने बात की। तय हुआ कि कथास्थल तक वाहनों पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाई जाए। 500 मीटर तक ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित कर दिया जाए। पार्किंग स्थलों से लेकर प्रमुख मार्गों तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैयार हो।

जागृति विहार एक्सटेंशन का यह इलाका, जहां हनुमंत कथा होनी है, उसके आसपास काफी बड़ी आबादी है। सुबह और शाम बड़ी संख्या में लोग इन रूटों से सफर करते हैं। हनुमंत कथा के दौरान यहां ट्रैफिक प्रबंधन चुनौती बन सकता है, जिसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। दरअसल, कथास्थल तक प्रमुख छह मार्ग हैं, जहां व्यवस्था तैयार होनी है। इसमें तीन रास्ते गढ़ रोड, दो रास्ते हापुड़ रोड और छठा शेरगढ़ी चौराहे से चाणक्यपुरी की तरफ जाने वाला रास्ता है।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर प्लान बनाया जा रहा है। प्रयास यही है कि जनता को ज्यादा परेशानी न झेलनी पड़े। जल्द पूरी प्लानिंग साझा कर दी जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply