मेरठ 29 जुलाई (प्र)। मेरठ के दो युवकों की हरियाणा के पलवल हाईवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों युवक मथुरा जा रहे थे। पलवल हाईवे पर ट्राले चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। पीछे से यह कार तेज रफ्तार में ट्राले में जा घुसी। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवकों के परिवार में कोहराम मचा है। परिजन पलवल के लिए रवाना हो गए हैं।
बुढ़ानागेट के स्वामीपाड़ा में जितेंद्र अग्रवाल का परिवार रहता है। वह भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के संस्थापक हैं। उनकी जवाहर बुक डिपो के नाम से काफी पुरानी दुकान है। जितेंद्र के साथ उनका बेटा अभिनव उर्फ अंशुल अग्रवाल भी दुकान संभाल रहा था। सोमवार को दुकान की छुट्टी होने के कारण अभिनव ने शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट निवासी अपने दोस्त अमित के साथ मथुरा जाने का अचानक प्रोग्राम बना लिया। अमित की सेंट्रल मार्केट में अन्नपूर्णा पूजा सामग्री के नाम से दुकान है। वह भी सोमवार को दुकान की छुट्टी रखते थे। दोनों दोस्त अलसुबह अभिनव की वैगनआर कार से मथुरा के लिए रवाना हो गए।
कार अभिनव ही ड्राइव कर रहे थे। बताया जाता है कि 9 बजे के करीब हरियाणा के पलवल से होकर जाने वाले ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर छज्जूनगर टोल प्लाजा के निकट अचानक सामने चल रहे ट्राले के चालक ने ब्रेक लगा दिया। अभिनव व अमित की कार इतनी रफ्तार में थी कि वह समय पर ब्रेक नहीं लगा पाए। उनकी कार तेज रफ्तार में ट्राले में पीछे से जा घुसी। हादसे के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया। कुछ ही देर में हाईवे पेट्रोलिंग की एक टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया। बमुश्किल दोनों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
अभिनव और उनके मित्र अमित पूजन सामग्री, भगवान के वस्त्र व अन्य पूजन सामग्री का काम किया करते थे।
हादसे में जान गंवाने वाले अभिनव और अमित अग्रवाल के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है। रात ठीक 10:30 परिजन एंबुलेंस के जरिए दोनों की शवों को लेकर परिजन मेरठ के लिए रवाना हो गए हैं।