Monday, August 11

चार माडल चौराहों का नक्शा तैयार, जमीन के नीचे से गुजरेंगी बिजली की लाइनें

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 09 अगस्त (प्र)। शहर के चार प्रमुख चौराहों की दशा बदलने वाली है। कमिश्नर आवास, तेजगढ़ी, हापुड़ अड्डा और बच्चा पार्क चौराहों को माडल के रूप में विकसित किया जाएगा। आर्किटेक्ट से उनका नक्शा तैयार कराने के बाद सर्वे भी हो चुका है। एमडीए और यातायात पुलिस ने योजना को फाइनल टच दे दिया है। पानी, टेलीफोन व बिजली की लाइनों को अंडर ग्राउंड किया जाएगा। इसके बाद उक्त चौराहों का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण किया जाएगा।

एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि एमडीए शहर के तेजगढ़ी चौराहा, हापुड़ अड्डा चौराहा, बच्चा पार्क चौराहा और कमिश्नर आवास चौराहे को माडल बनाने जा रहा है। उक्त योजना से चौराहों के जाम से मुक्ति मिलेगी। सभी चौराहों का आर्किटेक्ट द्वारा नक्शा तैयार कराया | गया। इसके बाद सभी विभागों की टीम ने सर्वे कर फाइनल टच दे दिया है। जल्द ही चौराहों पर बारी बारी से काम शुरू हो जाएगा।

चौराहों पर फुटपाथ, लाइटिंग की व्यवस्था, सुंदरीकरण, लेफ्ट साइड यानी बायीं ओर से वाहन निकलने की व्यवस्था की जाएगी। चौराहों से बिजली और टेलीफोन के खंभे हटाए जाएंगे। पानी, टेलीफोन और बिजली की लाइनें जमीन के अंदर से गुजरेंगी। ऐसे में चौराहों पर लेफ्ट साइड में जाने वाला यातायात नहीं रुकेगा और जाम से काफी हद तक बचा जा सकेगा।

हर चौराहे पर बनेगा कंट्रोल रूम
प्रत्येक चौराहे पर एक पुलिस बूथ बनाया जाएगा। चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम भी उसी बूथ में होगा। कैमरे देखने के लिए भी पुलिसकर्मी को लगाया गया। साथ ही बूथ में पीएस सिस्टम भी लगाया जाएगा। कैमरे देखने वाला पुलिसकर्मी अंदर से ही लाउडस्पीकर पर कानून तोड़ने वाले वाहन चालकों को चेताएगा। साथ ही ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी की भी कैमरे से निगरानी होगी। उक्त कैमरों को अफसर भी अपने मोबाइल से कनेक्ट करेंगे। ताकि प्रत्येक चौराहे की यातायात व्यवस्था को अपने आफिस से बैठकर देख सकें। एसपी यातायात ने बताया कि जल्द ही चौराहों पर काम शुरू हो जाएगा। प्रथम चरण में ऐसे चौराहे लिए गए हैं, जहां माडल चौराहा बनाने की पर्याप्त जगह है।

ये चौराहे बनेंगे माडल
कमिश्नर आवास चौराहा: यहां लेफ्ट की व्यवस्था नहीं है। बिजली और टेलीफोन के तारों के खंभों ने जगह घेर रखी है।
तेजगढ़ी चौराहा : फिलहाल यहां भी बिजली और टेलीफोन के तारों के खंभों ने जगह घेर रखी है।

बच्चा पार्क चौराहा: यहां पर लेफ्ट की व्यवस्था नहीं हैं, बिजली और टेलीफोन के तारों के खंभों ने जगह घेर रखी है।
हापुड़ अड्डा चौराहा: यहां लेफ्ट की व्यवस्था नहीं है। बिजली और टेलीफोन के तारों के खंभों ने जगह घेर रखी है।

Share.

About Author

Leave A Reply