बिजनौर 11 अगस्त। मेरठ-पौड़ी हाईवे पर पानी उतर गया है। गंगा बैराज पुल में खराबी होने के चलते दोपहिया को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों पर रोक लगा दी है। परियोजना निदेशक की ओर से बिजनौर-मुजफ्फरनगर के डीएम-एसपी को इस संबंध में पत्र लिखा गया है।
पुलिस ने दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाकर हाईवे बंद कर दिया है। रूट डायवर्जन कर दिया गया है। वहीं चार दिन बाद भी ब्रिज एक्सपर्ट की टीम गंगा बैराज पुल का निरीक्षण करने नहीं पहुंची है। मंगलवार तक टीम गंगा पुल की खराबी की जांच करने आ सकती है।
मेरठ-पौड़ी हाईवे पर बने गंगा बैराज पुल पर पानी का अत्यधिक दबाव था। पुल के सभी 28 गेट खोल दिए गए थे। हर गेट के सामने पुल दो टुकड़ों में बंटा है। दोनों ओर एक्सपेंशन ज्वाइंट है। गुरुवार को एक्सपेंशन ज्वाइंट के बीच गैप आ गया है।
इस वजह से यातायात को पूरी तरह बंद कर दिया था। एनएचएआइ के अधिकारियों ने दिल्ली की सेट्रल रिसर्च आफ इंडिया और आइआइटी रुड़की के ब्रिज एक्सपर्ट से संपर्क साधा था। जांच टीम ने पानी कम होने के बाद मरम्मत करने के लिए कहा है। पुल की खराबी को देखते हुए एनएचएआइ ने फिलहाल इसे बंद रखने का फैसला किया है।
इसके लिए एनएचएआइ के परियोजना निदेशक ने बिजनौर व मुजफ्फरनगर के डीएम-एसपी को पत्राचार किया है। कहा कि पुल की मरम्मत होने तक वाहनों की आवाजाही को रोका जाए। इसके चलते बाइक को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस ने दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाकर हाईवे पूरी तरह बंद कर दिया हैं। वहीं दूसरी ओर अभी तक टीम मौके पर जांच करने नहीं पहुंची है। संभावना है कि मंगलवार तक टीम जांच के लिए बैराज गंगा पुल पर पहुंच सकती है।
बिजनौर से मेरठ जाने वाले वाहन धनौरा, गजरौला से जाएंगे। मुजफ्फरनगर की ओर से बिजनौर, मुरादाबाद, काशीपुर की ओर आने वाले वाहन मोंटी चौराहा मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़ और गजरौला होते हुए मुरादाबाद से अपने गंतव्य तक जाएंगे। मुरादाबाद और काशीपुर से आने वाले वाहन इसी मार्ग से मेरठ-मुजफ्फरनगर भेजे जाएंगे। मुरादाबाद, काशीपुर, जसपुर, की ओर से आने वाले वाहन धामपुर, नजीबाबाद होते हुए हरिद्वार, रुड़की से मुजफ्फरनगर जाएंगे।
एनएचएआइ के परियोजना निदेशक अमित प्रणव ने बताया कि फिलहाल दोपहिया वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहन के निकलने की अनुमति नहीं हैं।