Tuesday, December 23

79वें स्वतंत्रता दिवस पर एसएसपी ने 11 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 16 अगस्त (प्र)। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन मेरठ में ध्वजारोहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा ने क्वार्टर गार्ड पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित पुलिस अधिकारियों व जवानों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस समारोह में एसपी ट्रैफिक, एसपी ग्रामीण, एसपी क्राइम, एएसपी एलआईयू, क्षेत्राधिकारीगण, अग्निशमन अधिकारी, स्पेशल QRT जवान, यातायात पुलिस बल एवं भर्ती आरक्षी (RTC) शामिल हुए।
कार्यक्रम में सेवा पदक और प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें उत्कृष्ट कार्य, कर्तव्यनिष्ठा, साहस और लंबी सेवाओं के लिए कुल 11 पुलिसकर्मियों को विभिन्न पदकों और प्रशस्तिपत्रों से नवाजा गया।

सम्मान प्राप्त करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी:
शाहनवाज हुसैन (सेवानिवृत्त सहायक रेडियो अधिकारी) – राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं प्रशस्ति पत्र
विमल कुमार (आरक्षी चालक) – पुलिस पदक
शीला देवी (महिला निरीक्षक) – गृह मंत्री पदक एवं प्रशस्ति पत्र
बिजेंद्र कुमार (निरीक्षक) – डीजीपी सेवा सम्मान चिन्ह
अखिलेश कुमार गौड़ (निरीक्षक) – सिल्वर पदक (शौर्य आधारित)
मिन्तर कुमार (उपनिरीक्षक, यातायात) – सेवा सम्मान चिन्ह
रामबरन सिंह (मुख्य आरक्षी, परिवहन) – सेवा सम्मान चिन्ह
रामचंद्र रावत (मुख्य आरक्षी) – सेवा सम्मान चिन्ह
अमरजीत सिंह (मुख्य आरक्षी, सशस्त्र पुलिस) – सेवा सम्मान चिन्ह
विकास सिंह (मुख्य आरक्षी) – सिल्वर पदक (शौर्य आधारित)
राहुल कुमार (मुख्य आरक्षी) – सिल्वर पदक (शौर्य आधारित)

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सभी पुलिसकर्मियों को कर्तव्य, अनुशासन और जनसेवा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि “एक प्रहरी के रूप में पुलिस की भूमिका केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि जनता में विश्वास और सुरक्षा की भावना उत्पन्न करना भी है।”

Share.

About Author

Leave A Reply