Friday, August 29

एलेक्जेंडर क्लब चुनाव की सरगर्मियां तेज, दूसरे ग्रुप की बैठकों का दौर जारी , राहुल दास का क्या हुआ

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 17 अगस्त – वर्तमान समय में एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब की सत्ता संभाल रहे ग्रुप के सामने होने वाले आगामी चुनाव में विपक्षी गुट के रूप में कई मजबूत नाम उभरकर सामने आ रहे है और इस ग्रुप के नीति निर्धारकों के द्वारा आरोप और कमियों आदि के तैयार तीर कमान पर चढ़ा लिए गए है अब उनके छूटने का इंतजार है बताते चले कि बीती 15 तारीख को लगभग 2 घंटे जाने माने सी ए व उद्योगपति संजय रस्तोगी के कैंट स्थित आवास पर चली बैठक में क्लब के पुराने और नए लगभग 40 और 50 के बीच सदस्यों ने भाग लिया जिसमें चर्चा उपरांत  संजीव रस्तोगी झंकार ,बिल्डर जे पी अग्रवाल , संजय जैन आर्किटेक्ट और राजीव अग्रवाल आर आर का नाम उपाध्यक्ष तथा सचिव के लिए सिर्फ संजय अग्रवाल अध्ययन और कोषाध्यक्ष के लिए अजय राजपाल व कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य अनिल अग्रवाल आदि के नामों की चाचा हुई लेकिन एक बात को लेकर सभी अचंभित है कि पूर्व में जय प्रकाश अग्रवाल उपाध्यक्ष संजय कुमार सचिव और राहुल दस कोषाध्यक्ष पद पर मजबूत चर्चित नामों में शुमार थे ।
कुछ सदस्यों का यह भी कहना है कि राहुल दास तीनों पदों के लिए एक मजबूत उम्मीदवार होने के बावजूद उनका नाम अचानक गायब कैसे हो गया ।

इस बैठक में निश्चल रस्तोगी , संजय रस्तोगी वर्तमान कोषाध्यक्ष गौरव रस्तोगी , प्रवीण दुबलिश, अंशुल अग्रवाल , अतुल भूषण , अक्षय गुप्ता , अजय रस्तोगी चित्रा आदि मौजूद बताए गए ।

चर्चा है कि यह ग्रुप फिलहाल 400 वोटो के समर्थन से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे बताए जाते है ।

उड़ती खबर से यह भी पता चला है कि चुनाव में निर्वाचन अधिकारी कौन होगा इस पर भी चर्चा है सूत्रों का कहना है कि अगर स्वच्छ छवि और क्लब की जानकारी रखने वाले व्यक्ति के अलावा किसी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई तो जिलाधिकारी जी से मिलने के साथ ही हर कारवाही करने की नीति भी निर्धारित की जा रही है खबर यह भी है कि सदस्यों की सूची न मिलने से परेशान इस ग्रुप के कुछ सदस्य सोमवार को क्लब अध्यक्ष जिलाधिकारी जी से मिलकर सूची दिलाने की मांग करेंगे ।
मगर वर्तमान में सत्ता संभाल रहे एक पदाधिकारी का कहना है कि हमसे अभी तक किसी ने भी सूची की मांग नहीं की है अगर कोई करेगा तो उसे नियमानुसार उपलब्ध करा दी जाएगी ।

बताते चले कि आज भी लगभग पूरे दिन किसी अनजाने स्थान पर अलग अलग बैठके इस ग्रुप की चलते रही ।

Share.

About Author

Leave A Reply