जम्मू/ मुजफ्फरनगर 27 अगस्त। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले मार्ग पर मंगलवार को भूस्खलन हुआ। इस हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई। इनमें मुजफ्फरनगर का कार्तिक (22) भी शामिल है। कार्तिक के मां-बाप और दो बहनों समेत 14 लोग घायल हैं। भूस्खलन के कारण वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है।
कार्तिक के परिवार के घायल अन्य सदस्यों में मिंटू कश्यप (46), संगीता (40) , उमंग (25) और वैष्णवी (16) शामिल हैं। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें जम्मू के अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है।
अर्द्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास बचाव अभियान जारी है, जहां दोपहर तीन बजे भूस्खलन की घटना हुई। मंदिर तक जाने वाले 12 किमी. के घुमावदार मार्ग के लगभग आधे रास्ते पर यह घटना हुई। वहीं, रामबन जिले के चंद्रकोट, केला मोड़ और बैटरी चश्मा में पहाड़ियों से पत्थर गिरने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया। जम्मू संभाग में भारी बारिश से चार लोगों की मौत हो गई। 15 घर और चार पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कई निचले इलाकों व सड़कों पर जलभराव होने से किश्तवाड़-डोडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक रोक दिया गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल मृतक कार्तिक के मुजफ्फरनगर स्थित घर पहुँचे। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात कर घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने का आग्रह किया है।
उत्तर रेलवे ने मंगलवार को कटरा, उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली 18 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। चार रेलगाड़ियों को फिरोजपुर, मांडा और चक रखवालान में रोक दिया गया, जबकि कटरा-श्रीनगर मार्ग पर रेलगाड़ियों की आवाजाही जारी है।