
मेरठ 11 अक्टूबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। सरकार के भूपयोग का सही इस्तेमाल और अवैध निर्माण रोकने के निर्देशों के बावजूद मिलीभगत कर रिहायशी भूमि पर अवैध कॉमर्शियल निर्माण कराने वाले आवास विकास के अधिकारियों का कारनामा अब और सामने आया। एक तरफ तो सैंट्रल मार्केट स्थित आवास भूमि पर व्यवसायिक भवन तुड़वाने की कार्रवाई चल रही है तो लोगों का कहना हैं कि चीफ इंजीनियर राजीव कुमार की मिलीभगत से कुटी चौक से जागृति विहार योजना के रासते पर चाणक्यपुरी में भूमाफियाओं द्वारा पहले तो मानचित्र के विपरीत आवासीय निर्माण किया गया और फिर मुख्य मार्ग पर नियमों का उल्लंधन कर कई दुकानें बना दी जो भिवष्य में इस रोड पर भी आवागमन में व्यवधान और जाम का कारण बनेगी।
बताते हैं कि कई लोगों द्वारा इसकी शिकायत भी आवास विकास के अधिकारियों से की गई मगर वो कागजी कार्रवाई में फंसाकर मामले को रफा दफा कर निर्माणकर्ताओं को बचाने के लिए ज्यादा प्रयासरत नजर आते हैं। मुख्यमंत्री जी ऐसे अधिकारियों की कार्यप्रणाली से ही लोगों को सरकारी जमीन बेचने और अवैध निर्माण करने का बढ़ावा मिल रहा है। ऐसा ना हो इसलिए इन पर कार्रवाई कराई जाए।