मेरठ 30 अक्टूबर (प्र)। मेरठ में दीपावली के पहले से ही प्रदूषण का स्तर बढ़ने से शहर में हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को शहर का AQI एयर क्वालिटी इंडेक्स 312 दर्ज किया गया। मेरठ की हवा में ज़हर घुलने लगा है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच मेरठ देश का छठा सबसे प्रदूषित शहर दर्ज किया गया है।
वहीं जयभीम नगर सबसे प्रदूषित इलाका रहा, जहां एक्यूआई 312 दर्ज किया गया। दिल्ली रोड 281, बेगमपुल 275, पल्लवपुरम 267 और गंगानगर में 240 दर्ज किया गया।
एनसीआर में प्रदूषण की रैंकिंग में गाजियाबाद 324 एक्यूआई के साथ देश में पहले स्थान पर रहा, जबकि बागपत के बाद मेरठ छठे नंबर पर रहा। बागपत में एक्यूआई 286 पाया गया। मुजफ्फरनगर और हापुड़ जैसे पड़ोसी जिले भी खतरनाक स्तर के करीब पहुंच चुके हैं।
रियल टाइम डाटा के अनुसार मेरठ का एक्यूआई सुबह पांच बजे तक 247 था, जो एक घंटे बाद बढ़कर 257 और फिर देर शाम तक 288 तक पहुंच गया। पल्लवपुरम फेस टू में 249, जयभीम नगर में 257 और गंगानगर में 219 एक्यूआई दर्ज किया गया। विशेषज्ञों का कहना है कि हवा में सूक्ष्म धूलकण (PM 2.5 और PM 10) की मात्रा तेजी से बढ़ रही है, जो सेहत के लिए बेहद हानिकारक है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. यू.पी. शाही के अनुसार, मेरठ में दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी मौसम में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है, जिससे प्रदूषण में तुरंत कमी की उम्मीद नहीं की जा सकती।
प्रदूषण में कैसे रखें खुद को सुरक्षित-
- एन95 या एन99 मास्क का प्रयोग बाहर निकलते समय जरूर करें।
- सुबह के समय बाहर न निकलें क्योंकि इस समय हवा में प्रदूषण का स्तर अधिक होता है।
- अस्थमा या COPD के मरीज डॉक्टर की बताई दवाएं/इनहेलर समय पर लें।
- बाहर निकलते समय धूल व धुएं से आंखों की सुरक्षा के लिए चश्मे का इस्तेमाल करें।
- बार से आने के बाद आंखों को ठंडे पानी से आंखें साफ करें ताकि धूलकण न जमें।
– आंखों की नमी बनाए रखने के लिए आई ड्रॉप का प्रयोग करें
