Monday, January 26

शहर में तीन स्थानों पर वेंडिंग जोन के लिए 5 करोड़ मंजूर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठा, 13 जनवरी (दैनिक केसर खुशबू टाईम्स)। शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने और सड़क पटरी दुकानदारों को व्यवस्थित करने की दिशा में नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ठेले-खोमचे वालों के लिए जल्द तीन अत्याधुनिक वेंडिंग जोन तैयार किए जाएंगे। परियोजना के लिए नगर निगम ने अवस्थापना निधि से पांच करोड़ सात लाख 50 हजार के अनुमानित बजट को मंजूरी है। अब जल्द नगर निगम की ओर से कार्रवाई प्रारंभ होगी।
मेयर हरिकांत अहलूवालिया का कहना है कि शहर में विभिन्न सड़कों पर लगने वाले ठेले-खोमचे वालों को व्यवस्थित करने का विचार है। इसके तहत ही तीन स्थानों पर 196 वेंडिंग शाप निर्माण की स्वीकृति हो चुकी है।
शहर के विभिन्न हिस्सों में वेंडिंग जोन बनने से सड़कें चौड़ी और साफ नजर आएंगी। अवस्थापना निधि के तहत पास हुए इस प्रस्ताव के मुताबिक शहर के तीन चिन्हित स्थानों पर कुल 196 वेंडिंग जोन दुकानों का निर्माण किया जाएगा। इन दुकानों के बनने से उन छोटे दुकानदारों को राहत मिलेगी, जिन्हें अक्सर सड़क किनारे से हटा दिया जाता है।
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार शहर के 10 प्रमुख स्थानों पर स्ट्रीट वेंडिंग जोन की योजना है। तीन स्थानों पर पहले चरण में फैसला किया गया है। धीरे-धीरे अन्य सात स्थानों पर भी कार्रवाई होगी।

Share.

About Author

Leave A Reply