Monday, January 26

एमए छात्रा को व्हाट्सएप पर 70 साल के बुजुर्ग ने भेजा अश्लील वीडियो, शांति भंग में चालान

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 20 जनवरी (दैनिक केसर खुशबू टाईम्स)। खाद्य विभाग से रिटायर्ड अफसर ने एमए की छात्रा को अश्लील वीडियो भेज दी। छात्रा के विरोध करने पर भी आरोपित बुजुर्ग वीडियो भेजता रहा। छात्रा ने अपने स्वजन को मामले की जानकारी दी। उसके बाद परिवार के लोगों ने बुजुर्ग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर थाने से जमानत देकर छोड़ दिया। साथ ही शांतिभंग में चालान कर दिया।
गंगानगर थाना क्षेत्र से सोशल मीडिया के दुरुपयोग से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति पर एमए की पढ़ाई कर रही एक छात्रा को मोबाइल मैसेजिंग ऐप के जरिए आपत्तिजनक वीडियो और संदेश भेजने के आरोप लगे हैं। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
गंगानगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती एमए की छात्रा है। 70 साल के विष्णुदत्त शर्मा ने छात्रा का मोबाइल नंबर ढूंढा। तीन दिन पहले छात्रा के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेज दी। छात्रा ने वीडियो वायरल करने वाले मोबाइल नंबर की जांच की। पता लगा कि विष्णुदत्त शर्मा का है। तब छात्रा ने इग्नोर कर दिया। वह समझ रही थी कि गलती से बुजुर्ग से वीडियो वायरल हो गया होगा।
बताया गया है कि आरोपी करीब 70 वर्ष का है और फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त हो चुका है। वह छात्रा का पड़ोसी है और अपने परिवार के साथ रहता है। छात्रा का कहना है कि शुरू में उसे लगा कि वीडियो गलती से भेजी गई होगी, लेकिन इसके बाद लगातार उसके नंबर पर अश्लील वीडियो आने लगे। कुछ वीडियो के साथ आपत्तिजनक टिप्पणियां भी भेजी गईं, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गई।
घटना से आहत छात्रा ने परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद सोमवार को परिवार के लोग आरोपी के घर पहुंचे और उसके बेटे से बातचीत करने की कोशिश की। आरोप है कि बुजुर्ग ने सामने आने से इनकार कर दिया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
इसके बाद पीड़िता के परिजन गंगानगर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने बुलाया। छात्रा ने पुलिस को अपना मोबाइल सौंपा, जिसमें आरोपी के नंबर से भेजे गए वीडियो और संदेश मौजूद पाए गए। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि छात्रा की ओर से किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं दिया गया था।
पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की भी जांच की, जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई। थाने में दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, जिसके चलते एहतियात के तौर पर आरोपी के बेटे को भी कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया।
पीड़िता के पिता ने मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी पुलिस हिरासत में है और पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply