Saturday, September 7

एशियन गेम्स मेडलिस्ट किरण बालियान ने मांगी नौकरी, बोलीं- सीएम योगी ने जॉब देने का वादा किया था

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 25 जुलाई (प्र)। एशियन गेम्स में चाइना में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली शॉट पुट प्लेयर किरण बालियान ने सीएम योगी से अपने लिए रोजगार मांगा है। 26 जनवरी को सीएम के हाथों रानी लक्ष्मीबाई अवॉर्ड से सम्मानित इंटरनेशनल प्लेयर किरण बालियान ने कहा- पिछले छह महीने से वो नौकरी के इंतजार में हैं।
नौकरी के लिए छह महीने पहले आवेदन किया था, लेकिन आज तक कोई जवाब नहीं मिला। वीडियो जारी कर उन्होंने कहा- एशियाई खेलों में 72 साल बाद पदक दिलाया। सीएम योगी ने नौकरी का वादा किया तो राजस्थान में आईबी की नौकरी भी छोड़ चुकी हूं। लेकिन, अभी तक नौकरी नहीं मिली।

मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के पुरबालियान निवासी किरण बालियान वर्तमान में मोदीपुरम के एकता नगर में परिवार के साथ रह रही हैं। उनके पिता सतीश गाजियाबाद में हेड कॉन्स्टेबल और मां बॉबी गृहिणी हैं। पिछले साल चीन में हुए शॉट पुट में 72 साल बाद भारत को बॉॉन्ज मेडल दिला चुकी हैं।

पीएम मोदी से मुलाकात कर चुकी हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रानी लक्ष्मीबाई अवॉर्ड से सम्मानित किया था। उनका कहना है कि अभी कोई बड़ी प्रतियोगिता नहीं आ रही है। वह लगातार घर पर रहकर ही तैयारी कर रही हैं। किरण बालियान ने बताया- चीन में एशियाई खेलों के समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया था और नौकरी देने का वादा किया था।

उन्होंने बताया- सीएम योगी ने नौकरी देने का वादा किया तो आईबी की नौकरी छोड़ दी। उत्तर प्रदेश में वह नौकरी करना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने आरटीओ और नायाब तहसीलदार के पद को लेकर आवेदन भी किया। किरण बालियान ने कहा- नौकरी नहीं होने के कारण वह काफी परेशानियों का सामना कर रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से नौकरी देने की अपील की है।
किरण बालियान ने 10 महीने पहले चाइना में हुए 19वें एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश और शहर का नाम रोशन किया। एशियन गेम्स में किरण बालियान ने तीसरा स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज जीता। इसके साथ ही उन्होंने भारत की झोली में एशियन गेम्स में 33वां पदक दिया था।

Share.

About Author

Leave A Reply