दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 26 जून (विशेष संवाददाता) इसे इत्तेफाक कहे या अधिकारी की अग्रणी सोच अथवा क्षेत्र की जनता की समस्या के समाधान का सराहनीय प्रयास जो भी हो कैंट बोर्ड के नए सीईओ जाकिर हुसैन के चार्ज संभालते ही पिछले कई माह से टूटे पड़े काली पलटन वेस्ट एंड रोड मार्ग जिसे धार्मिक पथ भी कहते हैं का सुधार कार्य आज प्रारंभ हो गया। आने जाने वाले भक्तों की कठिनाई का कारण बनने वाले सड़क में हुए गडढे खबर लिखे जाने तक कैंट बोर्ड के कर्मचारी भरते नजर आए। जिन्हें देखकर आने वाले भक्त चर्चा कर रहे थे कि चलो जो भी हो नए सीईओ जाकिर हुसैन ने यह काम तो बहुत बढ़िया करा दिया जिसे देखकर यह कह सकते हैं कि अपने कार्य काल में वो जनसमस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय नजर आएंगे। और सांप्रदायिक सौहाद्रै की भावना का आदर करते हुए क्षेत्रीय नागरिकों की परेशानी का हल अच्छे और काबिल अफसर की भांति ढूंढने में पीछे नहीं रहेंगे।
बताते चलें कि राजस्थान जयपुर में दक्षिण पश्चिम कमान के संयुक्त निदेशक पद पर तैनात रहे नवनियुक्त सीईओ जाकिर हुसैन द्वारा गत दिवस अपने नए पद का कार्यभार ग्रहण किया गया। स्मरण रहे कि पिछले कुछ वर्षों से बोर्ड के चुनाव ना होने के चलते चुने हुए सदस्यों के स्थान पर एकमात्र मनोनीत सदस्य डॉ. सतीश शर्मा ही अध्यक्ष बिग्रेडियर निखिल देशपांडे की देखरेख में कार्य करा रहे थे। बताते चलें कि जाकिर हुसैन के समक्ष कर्मचारियों को समय से वेतन दिलाना नगर निगम में हस्तांतरित होने वाले क्षेत्र के कार्य को पूरा कराना के साथ ही कैंट के आठों वार्डो की सफाई टूटी सड़कों में सुधार बंद पड़ी ठंडे पानी की मशीनों को चलवाना और नाले नाली की सफाई तथा अवैध निर्माण की रोकथाम एक चुनौती के रूप में उनके समक्ष खड़े नजर आएंगे।
लेकिन एक अच्छी बात यह है कि पीयूष गौतम जैसे पुराने और अनुभवी सहयोगी अधकारियों का जाकिर हुसैन को पूर्ण सहयोग मिलेगा इसलिए हुसैन साहब का अनुभव और पीयूष गौतम सहित सहयोगी आधिकारियों व कार्यालय अधीक्षक जयपाल तोमर की सलाह को देखकर यह कह सकते हैं कि जाकिर हुसैन साहब का कार्यकाल पूर्व सीईओ से किसी मामले में कमतर नहीं रहेगा और वो अपने सहयोगी कर्मचारी व अधिकारियों के साथ मिल बैठकर कठिन से कठिन परिस्थिति का मुकाबला करने में सफल रहेंगे। क्योंकि यह कहा भी जाता है कि अगर सहयोगी समझदार और समयानुसार निर्णय लेने और सही सलाह देने वाले हो तो बहुत सी कठिनाईयां अपने आप समाप्त होती चली जाती है फिर जाकिर हुसैन साहब ने जो काली पलटन मंदिर मार्ग का सुधार आते ही शुरू कराया उससे उनके साथ छावनी की तमाम निवासियों के साथ भक्तों की शुभकामनाएं भी मौजूद रहेंगी।