Sunday, December 22

समाजसेवी शिक्षाविद सेठ दयानंद गुप्ता को जयंती पर किया नमन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 26 जून (विशेष संवाददाता) शिक्षा हो या धर्म समाजसेवा हो या दान पुण्य का काम जब भी इससे संबंध चर्चा चलती है तो सर्वप्रथम सेठ दयानंद गुप्ता का नाम ही सामने आता है। जीवनभर परसेवा और सबकी मदद और शिक्षा को बढ़ावा देने एवं साक्षरता का समावेश व्यक्ति में करने हेतु सेठ दयानंद गुप्ता का चिकित्सा के क्षेत्र में भी अपने जीवन में काफी योगदान रहा। आज भी जीवन में किसी विषय को लेकर उनके पास गए नागरिक सेठ साहब की सहद्रयता को याद करते नहीं थकते। मेरठ कॉलेज सहित जनपद की तमाम शिक्षा संस्थाओं से जुड़े रहकर उनके उत्थान के लिए काम करते रहे सेठ दयानंद गुप्ता ने इस्माईल महिला डिग्री और इंटर कॉलेज सहित कई संस्थाओं को उच्च स्तर पर पहुंचाने के लिए बड़ा काम किया।
बीते दिवस कई स्थानों पर ऐेसे महान शख्सियत के मालिक दयानंद गुप्ता जी जयंती मनाते हुए उनके परिजनों व परिचितों ने उन्हंे नमन करते हुए उनके कार्यों की सराहना की।

इसी कड़ी में बीते दिवस इस्माईल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज शास्त्रीनगर में पूर्व प्रबंधक स्व. सेठ दयानंद गुप्ता की जयंती पर समारोह हुआ। सभी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्या डॉ. मृदुला शर्मा ने स्व. सेठ दयानन्द गुप्ता के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।

उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूर्व प्रबंधक सेठ दयानन्द गुप्ता का व्यक्तित्व एवं कृतित्व सराहनीय है। वह पितृ तुल्य थे। उनकी जैसी कर्मठता, इच्छाशक्ति शायद ही किसी व्यक्ति में मिले। शिक्षा जगत के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया है। मेरठ की अधिकांश शिक्षण संस्थाओं के विकास व सामाजिक और राजनैतिक क्षेत्रों में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। प्रधानाचार्य ने उनके लिए दो पंक्तियां भी पढ़ीं, जो इस प्रकार रही…परिवार जिसका मंदिर था, प्रेम जिसकी शक्ति थी, परिश्रम जिसका कर्तव्य था, परमार्थ जिसकी भक्ति थी, कर्म हमेशा ऐसे किए कि सबके दिलों में गूंजते रहे। इस अवसर पर कार्यालय सहायक जनार्दन कुमार, अमित अग्रवाल, संजू, राजन, दिनेश, लक्ष्मी मौजूद रहीं।
नागरिकों के अनुसार अब स्व.गुप्ता के सेवाभावी कार्यों को पूर्व विधानपरिषद सदस्य डॉ. सरोजिनी अग्रवाल व सेठजी के पुत्र अजय अग्रवाल आगे बढ़ा रहे हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply