Thursday, July 31

सीसीएसयू ने 26 कॉलेजों को सशर्त संबद्धता देने का लिया निर्णय

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 20 जून (प्र)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में गुरुवार को कार्यपरिषद् की बैठक के दौरान 26 कॉलेजों को सशर्त संबद्धता देने का लिया निर्णय लिया गया। इस दौरान विवि वीसी प्रो. संगीता शुक्ला ने दो बिंदुओं पर व्यापक चर्चा कार्यपरिषद में शामिल 26 कॉलेज को सशर्त संबद्धता देने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही उन्होंने समय रहते सभी कमियों को पूरा करने के निर्देश भी दिये।

बैठक में शामिल प्रति कुलपति प्रो. मृदुल गुप्त, रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार, वित्त अधिकारी रमेश चंद्रा, सदस्य हरिभाऊ खांडेकर आदि के साथ चर्चा की। निर्णय लिया गया कि 26 कालेजों को समय रहते कमियों को पूरा करने की शर्त रखते हुए संबद्धता देने का निर्णय लिया। इसके साथ ही डॉ. संजीव कुमार अर्थशास्त्र विभाग को एसोसिएट प्रोफेसर से सलेक्शन कमेटी की संस्तुति के आधार पर प्रोफेसर बनाने देने का निर्णय लिया गया। इसी आधार पर डॉ. यशवेंद्र वर्मा को असिस्टेंट प्रोफेसर से एसोसिएट बनाने का निर्णय लिया गया। प्रो. वीरपाल सिंह, प्रो. अतवीर सिंह, प्रो. राकेश शर्मा, प्रो. रविन्द्र कुमार, प्रो. संजीव कुमार, प्रो. असलम जमशेदपुरी, ऑनलाइन मोड में जुड़े कार्य परिषद सदस्य और मां शाकंभरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वाई विमला, आरबी मिश्रा, डॉ. धर्मेंद्र भारद्वाज, डॉ. शैलेंद्र जायसवाल, मीडिया सेल सदस्य मितेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

सत्र 2025-27 में बीएड कॉलेजों में अधिकांश सीटों पर प्रवेश की आस
2024 की तुलना में 2025 में बीएड प्रवेश परीक्षा में आवेदकों की संख्या में दुगुनी बढ़ोतरी हुई है। उक्त सत्र में 2.50 लाख सीटों पर प्रस्तावित काउंसिलिंग में तीन लाख चार हजार विद्यार्थी दावेदार होंगे। सीटों से ज्यादा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या से अधिकांश कॉलेजों प्रवेश के लिए पर्याप्त छात्र मिलने की उम्मीद है। चौ.चरण सिंह विवि से संबद्ध मेरठ मंडल के छह जिलों में 340 कॉलेजों में 37 हजार सीटों पर प्रवेश होंगे। मेरठ मंडल में इस वर्ष 24 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।

काउंसिलिंग की कर लें तैयारी, यह रखें तैयार
जून के आखिरी हफ़्ते में बीएड सत्र 2025-27 में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुरू होने की उम्मीद है। ऐसे में परिणाम में अर्ह घोषित हुए विद्यार्थी अपनी तैयारी शुरू कर दें। काउंसिलिंग ऑनलाइन होगी। ऐसे में छात्रों ने आवेदन के वक्त जो ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर दर्ज किए हैं वही आगे भी अनिवार्य रहेंगे। छात्रों को काउंसिलिंग के लिए 10-12 के अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र, स्नातक या स्नातकोत्तर की मार्कशीट, जरुरी हो तो जाति या अन्य प्रमाण पत्र देने होंगे।

एलएलएम-एमपीएड में अब 10 जुलाई तक करें रजिस्ट्रेशन
सीसीएसयू कैंपस और कॉलेजों में एलएलएम-एमएड एवं बीपीएड-एमपीएड में एडमिशन के लिए अब 10 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं। इसके रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 19 जून थी। प्रवेश समन्वयक प्रो. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अंतिम बार तिथि बढ़ाई गई है, इसके बाद किसी को मौका नहीं मिलेगा। जुलाई महीने में ही प्रवेश परीक्षा होगी।

सीसीएसयू में यूजी और पीजी कोर्सों में मेरिट से एडमिशन होते हैं। यूजी के 43 कोर्सों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। जबकि एलएलएम, एमएड, बीपीएड और एमपीएड में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के द्वारा किए जाते हैं। प्रवेश परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर मेरिट बनाई जाती है। बीपीएड और एमपीएड में शारीरिक दक्षता के आधार पर एडमिशन होते हैं। ऐसे में इन चारों काेर्सों में एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। सीसीएसयू के परिक्षेत्र में छह जिले मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलंदशहर और बागपत आते हैं।

जो छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन नहीं करेंगे उनको एडमिशन नहीं मिलेगा। प्रवेश समन्वयक प्रो. भूपेंद्र कुमार ने बताया कि चारों कोर्सों के रजिस्ट्रेशन ccsuniversity.ac.in पर किए जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा की अधिकारिक तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। जुलाई में प्रवेश परीक्षा संभावित है। रजिस्ट्रेशन 19 मई से चल रहे हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply