मेरठ 20 नवंबर (प्र)। गंगानगर थाने की बिल्डिंग में ही सीओ सदर देहात का कार्यालय शिफ्ट किया जाएगा। मंगलवार को थाने के वार्षिक निरीक्षण के बाद एडीजी ने आदेश जारी कर दिया है। अभी तक सीओ कार्यालय मवाना रोड पर सड़क की जमीन में संचालित हो रहा था। एडीजी ने बताया कि पुलिस के रिकार्ड में काफी खामियां मिली है, उन्हें दुरुस्त करने के आदेश जारी किए। उसके बाद थाने के चौकीदारों को सर्दी में मुस्तैद रहने के लिए कंबल वितरण किए गए।
मंगलवार को एडीजी डीके ठाकुर ने गंगानगर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। वह चार बजे से शाम सात बजे तक गंगानगर थाने में मौजूद रहे। थाने पर आने वाले पीड़ितों से भी बातचीत की। उनकी समस्याओं का निस्तारण भी किया। साथ ही थाने का रिकार्ड देखा गया। कोई भी रजिस्टर पूरा नहीं मिला है। थाना प्रभारी अनूप सिंह को खामियां दूर कराने के निर्देश दिए है। विवेचनाओं में भी लापरवाही बरती गई है। सीओ को सुपरविजन सही से कराने को कहा गया। साथ ही एडीजी ने थाने की खाली बिल्डिंग को देखकर आदेश दिया कि सीओ सदर देहात का कार्यालय भी यहां ही शिफ्ट कर दिया जाए। मवाना रोड पर कार्यालय सड़क की जगह में है। सड़क के चौड़ीकरण के दौरान परेशानी हो सकती है।
एडीजी के आदेश पर थाने की एक बिल्डिंग में सीओ कार्यालय खुलने की स्वीकृति दे दी है। इस मौके पर एसएसपी विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, सीओ नवीना शुक्ला समेत थाने का स्टाफ मौजूद रहा। एडीजी ने सभी दारोगाओं से भी विवेचना के बारे में बातचीत की है। इसी बीच थाने की बिल्डिंग भी चेक की गई।