मेरठ 02 जून (प्र)। शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। ऊर्जा संरक्षण के तहत सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है। लोगों में भी इलेक्ट्रिक कार का क्रेज बढ़ने लगा है। इसके चलते मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) 30 करोड़ रुपये से हाइवे और शहर में 22 चार्जिंग स्टेशन स्थापित कराने का निर्णय लिया है। इन सभी चार्जिंग स्टेशनों के लिए जमीन का चयन कर सर्वे भी करा दिया गया है।
शहर में हापुड़ रोड, रुड़की रोड, मवाना रोड, किला परीक्षितगढ़ रोड, बागपत रोड, भोला रोड, सरधना रोड पर ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे परतापुर से मोदीपुरम के बीच सबसे ज्यादा चार ई चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। इनमें फास्ट और स्टैंडर्ड चार्जिंग प्वाइंट्स, सोलर पावर्ड इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल पेमेंट और मॉनटरिंग सिस्टम तथा मल्टी व्हीकल कंपेटिबिलिटी की व्यवस्था रहेगी। इन स्टेशनों पर कैफे व कार वाशिंग तथा अन्य मनोरंजन गतिविधियां भी रहेंगी। इसका सीधा लाभ इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को होगा। रैपिड रेल नमो भारत ट्रेन का संचालन दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ के भूडबराल स्थित मेरठ साउथ स्टेशन तक हो रहा है। मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक नमो भारत और फुटबॉल चौराहे तक मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन लगातार चल रहा है।
शहर में रैपिड मेट्रो के आते ही जाम की समस्या न हो, इसके लिए सभी 13 स्टेशन पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। मेडा की ओर से 19 अप्रैल को एनएच-58 स्थित एक रिसॉर्ट में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गई हैकेथॉन 2.0 में रैपिड कॉरिडोर, विकास परियोजनाओं, यातायात और इलेक्ट्रिक वाहनों पर विशेष जोर दिया गया है। इससे परिवहन क्षेत्र में नई क्रांति आएगी।
यहां बनेंगे स्टेशन
स्थान क्षेत्रफल (वर्ग मी.)
किला परीक्षितगढ़ रोड 80
किला परीक्षितगढ़ रोड 1420
गढ़ रोड सरायकाजी मोड़ 2910
गढ़ रोड नई सड़क 400
हापुड़ रोड एल ब्लॉक पुलिस चौकी 350
हापुड़ रोड तिरंगा गेट 250
हापुड़ रोड राजकीय इंटर कॉलेज 320
रुड़की रोड, कृषि विवि के पास 380
मवाना रोड 310
हापुड़ बाईपास रोड 380
हापुड़ बाईपास रोड 2530
परतापुर- मोदीपुरम बाईपास 1140
परतापुर-मोदीपुरम बाईपास 2020
परतापुर मोदीपुरम बाईपास 4620
परतापुर-मोदीपुरम बाईपास 3160
बागपत रोड, डीपीएस स्कूल के पास 250
रोहटा रोड, शिव राम मंदिर 63
दिल्ली रोड, रिठानी 120
भोला रोड 890
रूड़की रोड 400
रोहटा रोड 1520
करनाल रोड / सरधना रोड 7080
मेडा उपाध्यक्ष संजय कुमार मीना का कहना है कि शहर में 30 करोड़ रुपये से 22 ई- चार्जिंग स्टेशन स्थापित कराए जाएंगे। इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या, सुचारू यातायात, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इन स्टेशन पर अन्य सुविधाएं भी रहेंगी। इन सभी स्टेशन के लिए भूमि भी उपलब्ध है।