Thursday, November 13

अब पार्कों में कूड़ा डालने वालों पर लगेगा जुर्माना

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 02 जून (प्र)।पार्को में गंदगी फैलाने वाले अब हो जाएं सावधान। पार्को में गंदगी फैलाने या कूड़ा फेंकने वालों से नगर निगम अब जुर्माना वसूलेगा। इसके लिए सफाई निरीक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कूड़ा डालने वालों से 100 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक जुर्माना वसूला जाएगा। नगरायुक्त के आदेश के बाद जल्द ही शहर में अभियान शुरू किया जाएगा।

शहर की कॉलोनियों में बने पार्कों में हो रहे अतिक्रमण और कूड़ा डाले जाने से फैल रही गंदगी को लेकर पार्षदों ने नगरायुक्त से मिलकर इस समस्या का समाधान कराने मांग की थी। पार्षदों ने कहा कि लोग पार्कों में कूड़ा डाल देते हैं। वहीं कुछ लोगों ने पार्क में ही डेयरी संचालित की हुई है, जिसके चलते पार्कों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

बच्चों के खेलने के लिए जगह खत्म हो गई है। नगरायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए आदेश दिए कि शहर के पार्कों में गंदगी फैलाने वालों पर रोक लगाई जाए। गंदगी फैलाने वालों से मौके पर ही जुर्माना वसूला जाए।

नगरायुक्त सौरभ गंगवार ने कहा कि शहर में बने पार्कों की हालत को सुधारने और उनका जीर्णोद्धार कराया जाएगा। पार्कों को गंदा करने वालों पर जुर्माना वसूल किया जाएगा। जुर्माना 100 रुपये से शुरू होकर 10 हजार रुपये तक का होगा। जुर्माने की रकम तुरंत वसूलने के भी निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कह दिया गया कि मामले की गंभीरता समझें।

वहीं शहर के पार्कों के साथ सड़कों को गंदा करने वालों पर भी कारवाई की जाए। उनसे भी सख्ती से जुर्माना वसूला जाए। इसी के साथ ही शहर की लोगों को जागरूक भी किया जाए कि शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी और सभी सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया है।

Share.

About Author

Leave A Reply