मेरठ 05 जून (प्र)। पर्यावरण संतुलन बनाने हरियाली हेतु वृक्ष लगाने और उनकी सुरक्षा तथा प्रदूषण के लिए जिम्मेदार अन्य विषयों के प्रति जागरूक करने हेतु सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। कैन्ट हनुमान चौक स्थित गोयल फोटो स्टूडियो पर आयोजित गोष्ठी में आईएमए यूपी के पूर्व अध्यक्ष डा0 एमके बंसल अन्नपूर्णा चैरिटेबिट ट्रस्ट के संस्थापक महामंत्री ब्रजभूषण गुप्ता सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महासचिव अंकित बिश्नोई यूट्यूब चैनल संवाद इंड़िया के संचालक प्रशांत कौशिक समाजसेवी कर्मवीर पुरस्कार से सम्मानित ऋषि कुमार शर्मा उदय यादव व गोष्ठी के संयोजक सदर बाम्बे बाजार मंडल के अध्यक्ष राजीव लोचन गोयल फोटोग्राफी गुरू नितिन गोयल सभी एसएमए के सदस्यों आदि ने भाग लेकर अपने अपने विचार पर्यावरण प्रदूषण कैसे समाप्त हो सकता है इस संदर्भ में रखे। और क्या क्या बिन्दु इसके लिए जिम्मेदार है यह भी बताया।
श्री राजीव लोचन गोयल जो गोष्ठी के संयोजक थे सहित सभी ने अपने सारगर्भित विचारों में वाहनों से निकलने वाले प्रदूषित धुंए पॉलीथिन से कैसे बचा जाए और जो पेड़ पौधे लगाये जाते है उनकी सुरक्षा नागरिक अपने घरों के आसपास कूड़ा डालने की बजाए कूड़ा उठाने वालों को ही दे जैसे बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की।
इस मौके पर ऑन लाईन न्यूज चैनल ताजा खबर मेरठ रिपोर्ट आदि से जुड़े दैनिक केसर खुशबू टाइम्स के संपादक रवि कुमार बिश्नोई ने अपने संबोधन में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए पेड़ और पहाड़ों के कटान जल और जमीन के दोहन को रोकने पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी को आवास उपलब्ध कराने हेतु कम से कम जमीन इसमें घिरे इसके लिए बहुमंजिले भवन बनाने के साथ ही छतों पर खेती किये जाने पर भी जोर दिया। अंत में सभी उपस्थितों को अंकित बिश्नोई नितिन गोयल आदि ने तुलसी के पौधे भेंट किये तद्पश्चात गोष्ठी के समापन पर आसपास ठेला लगाने वाले और राहगीरों को भी तुलसी के पौधे वितरित किये गये। और एक गमला हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी नरेन्द्र शर्मा जी को मंदिर के लिए और पौधा घर के लिए भेंट किया गया। कुल मिलाकर गोष्ठी अत्यंत सफल रही और सभी ने इसमें आये विचारों का सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने का निर्णय लिया।