Saturday, July 5

बागेश्वर धाम में बनाया जा रहा हिन्दू ग्राम, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रख दी नींव

Pinterest LinkedIn Tumblr +

छतरपुर 07 अप्रैल। हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर लगातार मुखर रहने वाले बागेश्वर धाम के महंत कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मध्य प्रदेश में छतरपुर के गांव गढ़ा में हिंदू ग्राम बनाने का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए भूमि पूजन किया जा चुका है।

यहां हिंदू परिवारों को ही बसाया जाएगा
बागेश्वर धाम के पास ही छह एकड़ भूमि पर इस हिंदू ग्राम को बनाया जाएगा। मंदिर, गोशाला, यज्ञशाला और संस्कृत महाविद्यालय वाले परिसर में ही हिंदू ग्राम तीन मंजिला भवन के रूप में बनेगा। इसमें एक हजार आवास बनाकर उनमें हिंदू परिवारों को ही बसाया जाएगा।

हिंदू तहसील, हिंदू जिला और हिंदू राष्ट्र तक का सफर होगा तय
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार, हिंदू ग्राम के बाद उनकी संकल्पना हिंदू तहसील, हिंदू जिला और हिंदू राष्ट्र तक का सफर तय करने की है। नवरात्र के अवसर पर दो अप्रैल को सामान्य तरह से विधिवत पूजन कर इस हिंदू ग्राम की आधारशिला रखने के दौरान पं. शास्त्री ने कहा कि हिंदू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से शुरू होगा। भारत में एक भी ऐसा हिंदू ग्राम नहीं है, इसलिए विचार किया कि बागेश्वर धाम में पहला हिंदू ग्राम बनेगा।
उन्होंने कहा कि विधर्मी लोभ-लालच देकर किसी भी स्तर पर जाकर किसी भी कीमत पर यहां मकान खरीदने के प्रयास कर सकते हैं, इसलिए उनके भविष्य में बेचने की मनाही रहेगी।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में एक पहाड़ी पर बागेश्वर धाम है, उसके सामने स्थित दूसरी पहाड़ी पर हिंदू ग्राम बनाया जा रहा है। इसके लिए छह एकड़ भूमि बागेश्वर धाम जनसेवा समिति की है। यहां मंदिर, संस्कृत स्कूल, यज्ञशाला का निर्माण कराने के साथ ही तीन मंजिला आवासीय भवन बनाया जाएगा। इसमें एक हजार आवास तैयार किए जाएंगे।

हिंदू ग्राम का निर्माण दो साल में पूरा करने का लक्ष्य
बता दें कि गढ़ा गांव में एक पहाड़ी पर स्थित है बागेश्वर धाम, उसके सामने स्थित दूसरी पहाड़ी पर हिंदू ग्राम बनाया जा रहा है। जिस छह एकड़ भूमि पर यह ग्राम बन रहा है, वह बागेश्वर धाम जनसेवा समिति की है।
हिंदू ग्राम का निर्माण दो साल में पूरा करने का लक्ष्य है। अब तक तय हुआ है कि दूसरी मंजिल वाले प्रत्येक आवास की कीमत 15 लाख, पहली मंजिल वाले की 16 लाख और ग्राउंड फ्लोर वाले की 17 लाख रुपये रहेगी। बिजली-पानी जैसी व्यवस्थाएं सोसाइटी उपलब्ध कराएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply