Sunday, December 22

30 लाख कीमत की अवैध शराब पकड़ी, एसटीएफ ने चार तस्कर दबोचे

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 06 जुलाई (प्र)। एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 30 लाख कीमत की अवैध शराब पकड़ी है। शराब के इस जखीरे के साथ चार तस्कर भी दबोचे हैं। इनमें दो पंजाब व दो बिहार के रहने वाले हैं। एसटीएफ के एएसपी ब्रिजेश कुमार सिंह ने बताया कि मेरठ से सटे हापुड़ के थाना पिलखुवा इलाके में यह कार्रवाई की गयी है। चार तस्करों से 500 पेटियां अवैध शराब की पकड़ी हैं। मार्केट में इनकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है। एसटीएफ को काफी समय से वेस्ट यूपी की मेरठ कमिश्नरी के इलाकों में शराब की तस्करी करने वालों को लेकर इनपुट मिल रहा था। एएसपी ब्रिजेश कुमार सिंह ने बताया कि इनपुट मिलने के बाद टीम को एक्टिव कर दिया गया और अपडेट लेने लगे।

एक टीम बना दी गयी, जिसमें एसटीएफ फील्ड इकाई के इंस्पेक्टर सुनील कुमार, रकम सिंह, आकाश दीप समेत कई शामिल थे। सूचना मिली कि छिजारसी टोल प्लाजा से करीब 500 मीटर पहले एसक ट्रक व एक स्विफ्ट डिजायर खड़ी हैं। ट्रक में तस्करी कर लायी गयी अवैध शराब का जखीरा है। इस अपडेट पर पिलखुवा पुलिस को साथ लेकर छापा मार गया। चेकिंग के दौरान ट्रक में हेलमेट के पैकेट के नीचे अवैध शराब का जखीरा मिला। पुलिस ने मौके शराब की तस्करी करने वाले चार बदमाश भी दबोच लिए। इनमें सुरजीत पुत्र जोगेन्द्र व सतनाम पुत्र बलजीत निवासी मालिया तरन तारन पंजाब व बिहार मुजफ्फरपुर सिवाय पट्टी पिगरायी निवासी जगत पुत्र हरिभगत तथा अरविंद पुत्र प्रहलाद को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में तस्करों ने बताया कि उन्होंने हरियाणा के मुरथल से यह शराब लोड की थी और इसको लेकर बिहार जा रहे थे। पंकज कुमार नाम का शख्स मैसर्स होलीनेस प्लास्टिक प्रोडेक्टस मीरपुर गुरुद्वारा सिरमौर हिमाचल, हिमाचल प्रदेश राज्य की डिस्टलरी से यह शराब लेकर आता है। वह यह शराब हरियाणा के सोनीपत मुरथल लाता है। वहां से तस्करों के ट्रकों में यह शराब अपलोड की जाती है। तस्करों ने बताया कि 125 का पउवा खरीदकर 250 में बेच देते हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply