Thursday, November 21

प्लास्टिक मुक्त सिटी बनाने और पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 12 नवंबर (प्र)। कांति देवी फाउंडेशन (केडीएफ) की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक से मुक्ति का संदेश दिया। सोमवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 191 बच्चों को सम्मानित भी किया गया। विवि परिसर स्थित मदन मोहन विद्या मंदिर स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। इसमें लगभग 200 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया था।

इसमें प्रतिभागियों ने अलग-अलग चित्रों के माध्यम से प्लास्टिक मुक्त सिटी बनाने और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया। मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला, विशिष्ट अतिथि इस्माईल इंटर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मृदुला शर्मा, आर्य समाज के संरक्षक अशोक सुधाकर, मदन मोहन विद्या मंदिर स्कूल की प्राचार्य शर्मिष्ठा भाटी, कांति देवी फाउंडेशन की चेयरमैन सुनीता रस्तोगी, अध्यक्ष हिना रस्तोगी ने तीन सेक्शन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले मेधावियों को सम्मानित किया।

अतिथियों ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है। इसलिए हर स्तर पर इस मुहिम में अपना योगदान जरूर दें प्रदूषण कम करने में पूरा सहयोग करें। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया गया। इस दौरान केडीएफ के कार्यों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि संस्था की ओर से अब तक काफी संख्या में कपड़े के थैलों का वितरण किया गया है।

इस अवसर पर अनुपम शर्मा, संजीव रस्तोगी, राकेश गुप्ता, हरिओम शर्मा, भारत भूषण शर्मा, अनिल शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, विभूति रस्तोगी, अतुल रस्तोगी, अंजू रस्तोगी, दिव्यम रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply