मेरठ 18 मार्च (प्र)। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के पास बने रेलवे ब्रिज पर 19 मार्च से लेकर एक मई तक उत्तर-मध्य रेलवे ने पावर ब्लॉक लिया है। इसके चलते मेरठ से लखनऊ तक चलने वाली ट्रेन संख्या 22453/22454 राज्यरानी एक्सप्रेस 20 मार्च से लेकर एक मई तक (43 दिन) निरस्त रहेगी। इसके चलते लखनऊ जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। दरअसल गंगा पुल पर ट्रेक के काम को पूरा करने के लिए ये फैसला लिया गया है. इस कारण इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें 42 दिन तक बाधित रहेगी. ऐसे में 42 दिन तक ट्रेनों का संचालन झांसी, मुंबई, पुणे, गोरखपुर समेत अन्य रेलखंडों से संचालित किया जाएगा.
सिटी स्टेशन अधीक्षक एसके जैन ने बताया कि राज्यरानी एक्सप्रेस का एक रैक झांसी से वाया कानपुर लखनऊ जाता है। इसके बाद ये ही रैक लखनऊ से मेरठ आता है। ब्लॉक के चलते झांसी वाला रैक लखनऊ नहीं जा सकेगा। इसके चलते राज्यरानी 43 दिन तक रद्द की गई है।
कौन-कौन सी ट्रेन बाधित रहेगी?
कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर बाधित रहने वाली ट्रेनों में 11110 लखनऊ वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी 20 मार्च से 1 मई तक बाधित रहेगी. 51813 झांसी लखनऊ, 51814 लखनऊ झांसी पैसेंजर, 55345 लखनऊ कासगंज, 55346 कासगंज लखनऊ पैसेंजर, 64203 लखनऊ कानपुर सेंट्रल मेमू, 64204 कानपुर सेंट्रल लखनऊ मेमू भी 20 मार्च से 1 मई तक नहीं चलेगी.
गाजियाबाद-टपरी रेलवे लाइन स्थित सकौती टांडा रेल यार्ड में मेंटीनेंस के चलते सोमवार को मेरठ सिटी स्टेशन से होकर जाने वाली आठ ट्रेन रद्द रहीं और कई ट्रेनों का रूट डायवर्जन किया गया। रद्द ट्रेनों में दिल्ली-अंबाला जंक्शन एक्सप्रेस और अंबाला-दिल्ली एक्सप्रेस, सहारनपुर-दिल्ली और दिल्ली-सहारनपुर शामिल है। 19 मार्च को हरिद्वार-दिल्ली और कालका-दिल्ली बदले मार्ग से चलेगी। पुरी-ऋषिकेश 22 मार्च को बदले मार्ग से चलेगी। मुंबई सेंट्रल-अमृतसर को 23 मार्च को वाया हजरत निजामुद्दीन, तिलक ब्रिज, दिल्ली, शाहदरा चलाया जाएगा।