मेरठ 18 मार्च (प्र)। सोमवार को एसजीएम गार्डन में सनातन कथा समिति द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। कथा के मुख्य संयोजक नीरज मित्तल ने बताया कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री की हनुमंत कथा का आयोजन 25 से 29 मार्च तक जाग्रति विहार एक्सटेंशन में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि तीन लाख श्रद्धालुओं का पंडाल तैयार किया गया है। संख्या के बढ़ने को ध्यान में रखते हुए एक और अस्थाई पंडाल तैयार कराया जाएगा। कथा का प्रस्तावित समय दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खाने पीने के स्टाल कथा स्थल से दूर बनाए जाएंगे। कथा स्थल पर एक विशेष चिकित्सा शिविर स्थापित किया जाएगा। जिसमें पुरुष और महिला डॉक्टरों की तैनाती रहेगी।
साथ ही 247 एम्बुलेंस सेवा भी अवध अस्पताल की टीम द्वारा संचालित की जाएगी। वहीं, किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए 3 फायर ब्रिगेड गाड़ी 15 फायर मार्शल्स तैनात रहेंगे। जिनका प्रबंधन अमित त्यागी की टीम द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही 20 से 25 एलईडी लगाई जाएंगी। साथ ही कथा का भूमि पूजन 20 मार्च को किया जाएगा।
नीरज मित्तल ने बताया कि कथा में यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, सुधांशु त्रिवेदी बीजेपी प्रवक्ता, राज्यमंत्री नंद गोपाल नंदी, कपिल देव अग्रवाल कथा में उपस्थित रहेंगे। साथ ही उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी को निमंत्रण भेजा जा चुका है।
कंट्रोल रूम से रखेंगे पैनी नजर
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्य मार्गों, कथा स्थल और पार्किंग क्षेत्र में 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा जिसमें 18 एलईडी और सीसीटीवी कैमरो से निगरानी रखी जा सके।
किसी तरह की पर्ची कटवाने पर न दें ध्यान
शहर में असामाजिक तत्वों द्वारा बागेश्वर धाम सरकार की कथा को लेकर फर्जी पर्चियां काटी जा रही हैं व पास वितरण किया जा रहे हैं। सोमवार को नीरज मित्तल ने किया कि किसी भी प्रकार की पर्ची या वन किसी को भी ना दें। यह कार्यक्रम पूर्णत: सनातन कथा समिति किया जा रहा है संयोजक नीरज मित्तल, अध्यक्ष संजय त्रिपाठी, महामंत्री राजेश खन्ना, मीडिया प्रभारी ऋषि त्यागी, सचिव गणेश अग्रवाल, संजीव मित्तल, राजेश सिंघल, राजीव अग्रवाल, विपिन सिंघल, सुमित सिंघल चिराग आदि रहे।