Tuesday, October 28

दीपावली को लेकर शहर को 5 जोन 16 सेक्टर में बांटा, 220 संवेदनशील प्वाइंट चिन्हित

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 20 अक्टूबर (प्र)। दीपावली के त्योहार को लेकर मेरठ शहर में चौकसी बढ़ा दी गई है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 5 जोन और 16 सेक्टर शहर में बनाए गए हैं। 220 संवेदनशील और महत्वपूर्ण प्वाइंट चिन्हित करते हुए वहां पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है।

दीपावली पर्व को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी है। पुलिस अधिकारियों की मीटिंग के बाद कई दिशा निर्देश दिए गए। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शहर को 5 जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया है। इसके अलावा 220 महत्वपूर्ण- संवेदनशील प्वाइंट चिन्हित करते हुए वहां पर फोर्स की तैनाती की गई है। संवेदनशील प्वाइंट पर दो दरोगा समेत 2 सिपाही लगाए गए हैं। पूरे शहर में अलग-अलग स्पॉट पर 876 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा पुलिस लाइन से भी रिजर्व फोर्स दिया गया है। दो कंपनी क्यूआरटी को भी तैनात किया गया है। एक कंपनी पीएसी भी सुरक्षा के लिए लगाई गई है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।

देहात में भी व्यवस्था
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देहात में भी 5 जोन और 16 सेक्टर बनाए गए हैं। इस दौरान करीब 800 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी अलग-अलग प्वाइंट पर रहेगी। सरधना, किठौर, मवाना और खरखौदा क्षेत्र में खासतौर पर निगरानी की जा रही है।

दीपावली पर अगर कहीं आग लगी तो शहर के अंदर फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम 15 मिनट में मौके पर पहुंच जाएगी। इसके लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है और टीम को अलर्ट किया गया है। ड्यूटी प्वाइंट निर्धारित किए हैं और थाना पुलिस को तुरंत मौके पर पहुंचने को कहा गया है। यूपी 112 की टीम भी मौके पर पहुंचकर पहले प्राथमिक मदद देगी और भीड़ कंट्रोल करेगी।

दीपावली पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। आग की घटनाओं को रोकने और आग लगने पर तुरंत मदद भेजने को टीम को मुस्तैद किया गया है। एसएसपी ने सीएफओ मेरठ और उनकी टीम को निर्देश दिए हैं। 17 प्वाइंट पर फायर ब्रिगेड को तैनात किया है। ऐसी व्यवस्था की गई है आग लगने से फायर ब्रिगेड की बाइक टीम सबसे पहले मौके पर पहुंचे। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम आग वाली जगह पहुंच जाएगी। व्यवस्था बनाई गई है 15 मिनट में फायर टीम हर हाल में आग वाली जगह पर पहुंचे। पूर्व में जहां आग की घटनाएं ज्यादा हुई हैं, उन पर भी टीम को लगाया है।

Share.

About Author

Leave A Reply