Friday, December 27

महापुरुषों के जीवन चरित्र से मिलती है आगे बढ़ने की प्रेरणा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 27 दिसंबर (प्र)। भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और शिक्षाविद् मदनपाल उपाध्याय की जयंती पर गत बुधवार को बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल में संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में तीनों महापुरुषों का भावपूर्ण स्मरण किया गया। तीनों के कार्यों और समाज के प्रति उनके योगदान पर विस्तृत चर्चा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए अनेक हस्तियों को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि महापुरुषों के जीवन चरित्र से हमें आगे बढ़ने और समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिलती है।

ग्लोब मीडिया और मालवीय शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस समारोह का शुभारंभ मालवीय शोध संस्थान के संरक्षक धर्मेंद्र शर्मा, संस्थान के अध्यक्ष इतिहासकार डा. केडी शर्मा, मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, मुख्य वक्ता वरिष्ठ कवि एवं इतिहासकार डा. किरण सिह जी, डीलिट., अति विशिष्ट अतिथि विश्व हिंदू महासंघ (व्यापार प्रकोष्ठ) एवं अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह, योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर योगी, कर्नल ओंकार शर्मा, मुक्तक सम्राट डा. ईश्वर चंद गंभीर, वरिष्ठ कवि सुमनेश सुमन, वरिष्ठ रालोद नेता विनय प्रधान एवं प्रधानाचार्य डा. जितेंद्र त्यागी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने तीनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। डा. संजीव मिश्र ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्र के लिए सदैव समर्पित और सनातन संस्कृति एवं वसुधैव कुटुम्बकम को धारण करने वाले कर्मठ जननेता की जब भी बात होती है तो सभी के मन में एक ही नेता की छवि उभकर आती है, वह हैं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी। जीवन पर्यंत संघर्ष करते हुए आगे बढ़ने की अदम्य साहस की वजह से ही वे भारतीय राजनीति के अजातशत्रु भी रहे। सभी चुनौतियों को स्वीकारने वाले अटल जी ने देश को परमाणु शक्ति संपन्न बनाया तो पड़ोसी देशों से संबंध सुधारने की पहल भी की।

उन्होंने पं. मदनमोहन मालवीय और मदनपाल उपाध्याय के बारे में भी चर्चा की। डा. किरण सिंह और अन्य वक्ताओं ने भी तीनों महापुरुषों के बारे में विस्तार से बताया। बाद में सभी अतिथियों ने करीब चार दर्जन लोगों को सम्मानित किया। मालवीय शोध संस्थान के संरक्षक धर्मेंद शर्मा एवं नरेश उपाध्याय ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किये। समारोह की अध्यक्षता इतिहासकार डा. केडी शर्मा ने व संचालन डा. जितेंद्र त्यागी एवं डा. संजीव मिश्र ने किया।

इन लोगों को हुआ सम्मान
राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित मुरलीपुर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. सुखपाल तोमर, प्रधानाचार्य डा. जितेंद्र त्यागी, वरिष्ठ कवि एवं शिक्षाविद जगतवीर सिंह जगन्नाथ, लाल सिंह त्यागी, पूर्व प्रधानाचार्य दुलीचंद उपाध्याय, कालीचरण उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार अशोक त्रिपाठी, डा. रवींद्र प्रताप राणा, लियाकत मंसूरी, अजय चौधरी, महेंद्र नाथ उपाध्याय, अनवर वारसी, सुषमा सवेरा, योगी बिजेंद्र उपाध्याय, नीटू गांवड़ी, मुकेश नादान, डा. संजीव मिश्र, डा. विशाल शिव, रेखा सैनी, जगदीश प्रसाद उपाध्याय, योगी जगशरण सिंह सुलभ, संत कुमार, निशांत त्यागी, आनंद कुमार सैनी, कैप्टन राजपाल सिंह, प्रीति त्यागी, अल्पना त्यागी दिलप्रीत कोहली, कुलदीप तोमर, विनय सिंह, ऋषभ उपाध्याय एवं श्रुति उपाध्याय आदि।

Share.

About Author

Leave A Reply