Saturday, July 12

बागपत रोड-रेलवे रोड लिंक रोड की रुकावट बनने वाले अस्पताल के हटने का रास्ता साफ

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 18 मार्च (प्र)। रेलवे रोड बागपत रोड से जोड़ने वाला लिंक रोड के निर्माण कार्य में रुकावट बनने वाले अस्पताल को हटाने का रास्ता साफ हो गया है। इसे 20 मार्च को हटाया जाएगा। इसके साथ सड़क का 90 प्रतिशत कार्य भी पूरा हो गया । राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई का कहना है कि 10 मई के आसपास इस लिंक रोड का उद्घाटन हो सकता है। जिससे शहर के हजारों लोगों को इसका फायदा होगा ।

लिंक रोड का निर्माण पूरा होने का शहर की जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है । 825 मीटर लंबा यह रास्ता शहर की लाइफ लाइन का काम करेगा। यहां सात से 10 मीटर तक चौड़ी काली सड़क तैयार की गई है। रेलवे रोड पर मंदिर के सामने से मार्ग शुरू हो रहा है, जो जैन नगर और दशमेश नगर के मकानों के पीछे के दरवाजों को बंद करने के लिए लगभग तीन फीट ऊंची दीवार का निर्माण किया गया है।

वहीं, दूसरी ओर सेना की कॉलोनी है। लिहाजा इस ओर 12 फीट ऊंची दीवार बनाई गई है। जिसके ऊपर तार भी लगाए गए हैं। ऐसे में कैंट जाने के लिए मेट्रो प्लाजा – डीएन कॉलेज चौराहे का चक्कर काटकर नहीं जाना पड़ेगा। 11.5 मीटर चौड़े और 900 मीटर लंबे इस मार्ग के बनने से लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी ।

इन कॉलोनिवासियों को मिलेगा बड़ा फायदा
दशमेश नगर, कमला नगर, जैन नगर, आनंदपुरी, प्रेमपुरी, मधुबन कालोनी, शंभू नगर, टीपी नगर, संत नगर, ज्वाला नगर, बसंत कुंज, नंदन नगर, रघुकुल विहार, चंद्रलोक, साबुन गोदाम, न्यू चंद्रलोक, उत्तम नगर, महावीर जी नगर, उत्सव हरि, कन्हैया वाटिका, नवल विहार, मुल्तान नगर आदि कॉलोनिवासियों काफी फायदा होगा।

Share.

About Author

Leave A Reply