मेरठ 17 मार्च (प्र)। शहर में नगर निगम की ओर से तीन सड़कों का निर्माण हाईवे की तरह कराया जाएगा। इसके तहत इन तीन सड़कों के निर्माण पर 73 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च होगी। तीनों सड़कें ऐसी हो जाएंगी, जैसे कि हाईवे हो। बिजली, पानी, गेल गैस आदि की पाइपलाइन सब अंडरग्राउन्ड होंगी। दावा तो यह भी है कि हरियाली भी होगी।
मुख्यमंत्री ग्रिड योजना में नगर निगम की तीन सड़कों को और मंजूरी मिली है। इससे पहले नगर निगम की ओर से इसी प्रोजेक्ट में तेजगढ़ी से गांधी आश्रम चौराहे तक का काम प्रारंभ कराया गया है। अब शासन ने 73 करोड़ 17 लाख 41 हजार की लागत से मेरठ की तीन सड़कों के कायाकल्प की मंजूरी दी है। इन तीन सड़कों की कुल लंबाई करीब पांच किलोमीटर है।
नगर निगम अधिकारियों का दावा है कि एक तरह से ये तीन सड़कें शहर की मॉडल रोड होगी। इसके लिए नगर निगम की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। अगले 15 महीनों में निर्माण होगा।
इन तीन सड़कों का होने जा रहा है कायाकल्प
कमिश्नरी से बच्चा पार्क 1.625 किमी 22.58 करोड़
कमिश्नर आवास से सर्किट हाउस 1.025 किमी 16.71 करोड़
गढ़ रोड रंगोली से हापुड़ रोड 2.150 किमी 33.87 करोड़
कुल 4.800 किमी 73.16 करोड़
नगर आयुक्त सौरभ गंगवार का कहना है कि मुख्यमंत्री ग्रिड योजना में स्वीकृत सड़कों के निर्माण का काम मुख्यमंत्री की प्राथमिकता का है। इस प्रोजेक्ट में सड़कों को बिल्कुल हाईवे की तरह बनाना है। सब कुछ अंडरग्राउन्ड होगा। तीनों सड़कों की मंजूरी के बाद सूचना जारी कर दी गई है। 15 माह में निर्माण का लक्ष्य है।