मेरठ, 12 अगस्त (वि)। छात्रों के सपनों को कामयाबी में बदलते हुए 16 सफल साल पूरे करने पर आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसल ) जो टेस्ट प्रिपरेशन में देश की अग्रणी संस्था है , ने अपने प्रमुख इनिशिएटिव एंथे 2025 ( आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम ) की शुरुआत का ऐलान किया है।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ और एमडीए दीपक मेहरोत्रा ने कहा , एंथे अब देशभर के छात्रों के लिए एक उम्मीद की पहचान बन चुका है। पिछले 16 वर्षों में हमने मेधावी छात्रों को उनके सपनों को पूरा करने का मौका दिया है, चाहे उनकी आर्थिक स्थिति या लोकेशन कुछ भी हो। आकाश में हमारा मानना है कि हर छात्र में क्रिटिकल थिंकिंग , समस्याएं हल करने और बदलाव लाने की क्षमता होती है। एंथे 2025 इस सोच को आगे बढ़ाते हुए छात्रों को सही संसाधन , सहयोग और मोटिवेशन देगा ताकि वे आगे बढ़ें और चमकें। हमारी वाइड नेटवर्क और हाइब्रिड लर्निंग मॉडल से हम क्वालिटी एजुकेशन को हर छात्र के लिए सुलभ और परिणाम केंद्रित बना रहे हैं।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सभी तक पहुँचाने के अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए एंथे 2025 में स्टूडेंट्स को 250 करोड़ तक की स्कॉलरशिप (100 प्रतिशत तक) दी जा रही है , जो क्लासरूम , आकाश डिजिटल और इन्विक्टस कोर्सेस पर लागू होगी। इसके साथ ही 2.5 करोड़ तक के कैश अवॉर्ड्स भी दिए जा रहे है , जो मेडिकल या इंजीनियरिंग में सक्सेसफुल करियर का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स के लिए मददगार साबित होंगे।
इस प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए , आकाश अब इन्विक्टस ऐस टेस्ट लॉन्च कर रहा है एक स्कॉलरशिप परीक्षा , जो कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों के लिए आकाश इन्विक्टस जेईई एडवांस्ड प्रिपरेशन प्रोग्राम में एडमिशन के लिए है। यह एक नेशनल.लेवल एलिजिबिलिटी.कम.स्कॉलरशिप टेस्ट है , जो 24 अगस्त , 31 अगस्त और 7 सितंबर 2025 को आयोजित होगा। जो छात्र बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे , उन्हें 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप और शानदार कैश प्राइज दिए जाएंगे।