Wednesday, January 15

रेलवे स्टेशन पर भी मिलेगा नमो भारत का टिकट

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 13 अगस्त (प्र)। अगर आप भारतीय रेल के किसी स्टेशन पर हैं तो वहीं से नमो भरत के लिए टिकट ले सकेंगे।
यही नहीं रेलवे स्टेशन की खिड़की से 120 दिन पहले टिकट की बुकिंग करा सकते हैं। यानी आप को किसी रेलवे स्टेशन पर उतरना है और उसके बाद नमो भारत ट्रेन पकड़नी है लेकिन यात्रा लंबे समय बाद करनी है। तो उसी अनुरूप दोनों ट्रेनों का टिकट एक साथ बुक हो जाएगा। रेलवे खिड़की से नमो भारत का टिकट अलग से भी ले सकेंगे।
‘एक भारत-एक टिकट’ को बढ़ावा देने के लिए एक एमओयू (समझौते ) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे भारतीय रेलवे और नमो भारत ट्रेनों में यात्रियों के लिए यात्रा का अनुभव बेहतर होगा।

नमो भारत का टिकट
आइआरसीटीसी प्लेटफार्म (ट्रेन, हवाई, बस, चैटबाट आदि) के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं। इसके साथ ही यात्रियों को टिकट रद करने और टिकट के लिए भुगतान की आसान प्रक्रिया रहेगी।
आइआरसीटीसी के माध्यम से ट्रेन ई- टिकट बुक करने पर ऐड-आव के रूप में एक साथ आठ यात्रियों के लिए नमो भारत ट्रेन की टिकट भी बुक कर सकेंगे। आरआरटीएस टिकट के लिए एक अलग क्यूआर कोड मिलेगा जिसे इलेक्ट्रानिक आरक्षण पर्ची पर आसानी से प्रिंट किया जाएगा। क्यूआर कोड आरआरटीएस यात्रा तिथि से एक दिन पहले, यात्रा तिथि पर और यात्रा तिथि के दो दिन बाद तक यानी कुल चार दिनों की अवधि के लिए वैध होंगे। खास बात यह है कि अब नमो भारत टिकट को वर्तमान रेलवे आरक्षण विंडो पर भी 120 दिन पहले तक बुक किया जा सकता है। टिकट रद करने के मामले में पूरा आरआरटीएस किराया वापस कर दिया जाएगा। जबकि आईआरसीटीसी सुविधा शुल्क, भुगतान गेटवे शुल्क और संबंधित कर वापस नहीं किए जाएँगे. उपयोगकर्ता आसानी से बुक की गई यात्रा विवरण के अनुसार प्रवेश करने और यात्रा करने के लिए ERS या मोबाइल ऐप का उपयोग करके स्टेशन के प्रवेश द्वार पर अपने आरआरटीएस QR कोड को स्कैन कर सकते हैं.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एनसीआरटीसी द्वारा कार्यान्वित रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना, एनसीआर में क्षेत्रीय केन्द्रों को जोड़ने वाली एक नई, उच्च गति, उच्च क्षमता वाली, आरामदायक यात्री सेवा है. वर्तमान में साहिबाबाद-मोदीनगर नॉर्थ खंड परिचालन में है और अन्य शहरों को दिल्ली से जोड़ने के लिए काम चल रहा है. इस समझौते का उद्देश्य एक सहज यात्रा समाधान प्रदान करना है, जिससे यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे और आरआरटीएस सेवाओं दोनों का उपयोग करना आसान हो जाए.

Share.

About Author

Leave A Reply