Saturday, July 12

जनवरी में 9 दिन रद्द रहेगी शालीमार एक्सप्रेस

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 27 दिसंबर (प्र)। पंजाब में फिरोजपुर रेलवे मंडल में लुधियाना के पास लाडोवाल स्टेशन पर काम के चलते शालीमार एक्सप्रेस नए साल में नौ दिन रद रहेगी। 2 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक ट्रेन नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी होगी।
रेलवे ट्रैक पर काम होने से मेगा ब्लॉक के कारण अंबाला-लुधियाना रेल मार्ग पर चलने वाली 52 ट्रेनें रद्द रहेंगी। पांच ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जाएगा, जबकि 35 ट्रेनों को विभिन्न स्थानों पर रोक कर चलाया जाएगा। रद्द होने वाली ट्रेनों में बाड़मेर से जम्मूतवी के बीच चलने वाली शालीमार एक्सप्रेस भी शामिल है।

ट्रेन संख्या 14662 जम्मूतवी- बाडमेर शालीमार एक्सप्रेस 2 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक रद्द रहेगी जबकि ट्रेन संख्या 14661 बाड़मेर जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस 5 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक रद्द रहेगी। शालीमार एक्सप्रेस के रद्द होने से मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, देवबंद के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए अधिकांश श्रद्धालु इसी ट्रेन से यात्रा करते हैं। यात्रियों को रही नौचंदी एक्सप्रेस अपने आरक्षित टिकट रद्द कराने होंगे।

अंसल टॉउन निवासी विनय वर्मा ने बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह में वैष्णो देवी जाने के लिए शालीमार एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कराया था। सात जनवरी को जाना था। आठ परिजनों के टिकट रद्द करने पड़ेंगे। वहीं पल्लवपुरम फेज टू के अरुण चौधरी का कहना है कि शालीमार के रद्द होने से उनकी मां वैष्णो धाम यात्रा बाधित हो गई है ट्रेनों में भीड़ के चलते अब दूसरी ट्रेन में तत्काल की टिकट भी मिलना मुश्किल है। यात्रा के लिए अब दिल्ली या सहारनपुर से अन्य ट्रेनों में आरक्षित टिकट तलाशना पड़ेगा।

लगातार विलंब से चल रही नौचंदी एक्सप्रेस
सर्दी के मौसम में कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गए हैं। इसी कारण अधिकांश ट्रेनें देरी से चल रही हैं। नौचंदी एक्सप्रेस रोजाना देर से पहुंच रही है। बृहस्पतिवार को भी सुबह के समय कोहरा छाया रहा, जिसका असर ट्रेन संचालन पर पड़ा। प्रयागराज से चलकर सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस करीब 2 घंटा देरी से पहुंची। नौचंदी बीते 10 दिन से लगातार एक से डेढ़ घंटा देरी से आ रही है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ढाई घंटा देरी से आई। अंबाला इंटरसिटी एक घंटा, जालंधर इंटरसिटी एक घंटा, योगा एक्सप्रेस 45 मिनट, गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस 50 मिनट, देहरादून बांद्रा एक्सप्रेस एक घंटा देरी से आई।

Share.

About Author

Leave A Reply