मेरठ 28 दिसंबर – सोशल मीडिया एसोसिएशन एस एम ए द्वारा मोटे अनाज की खपत बढ़ाने और उसका घर की थाली में ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने हेतु चलए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत आज डिप्टी रजिस्ट्रार सोसाइटी चिट फंड श्री जितेंद्र वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा गया l
एस एम ए के सभी सदस्यों पूर्व उपनिदेशक सूचना श्री सुरेंद्र शर्मा ,श्री हर्षवर्धन बिट्टन एडवोकेट ,पत्रकार संपादक रवि कुमार बिशनोई ने संस्थापक राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी मजीठिया बोर्ड यू पी के पुर्व सदस्य श्री अंकित बिशनोई के नेतृत्व में उनके हस्ताक्षरों से युक्त ज्ञापन सौंपा , जिसमें मांग की गई है कि मिलावटी समान का उपयोग रोकने और मोटे अनाज की खपत बढ़ाने के लिये हमारे द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान को आप आगे बढ़ाए ।
ज्ञापन लेते हुए श्री जितेंद्र वर्मा ने कहा कि इस संदर्भ में जागरूकता हेतु हमसे जो भी संभव है किया जाएगा और आने वाले नागरिकों को भी प्रधानमंत्री जी के इस जागरुकता अभियान को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा ।