Monday, January 26

सुभाष रत्न से 21 लोगों को किया सम्मानित

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 20 जनवरी (दैनिक केसर खुशबू टाईम्स)। शास्त्रीनगर के स्कूल में सुभाष सेना, गोस्वामी महासभा और एलाइड हेल्थ केयर एसोसिएशन की ओर से साप्ताहिक कार्यक्रम हुआ। इसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में अलंकरण समारोह भी हुआ।
मुख्य अतिथि सीसीएसयू के प्रोफेसर डॉ. एसएस गौरव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान ध्वजारोहण भी किया गया। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए 21 विशिष्ट व्यक्तियों को सुभाष रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. एसएस गौरव को सुभाष शिरोमणि सम्मान से अलंकृत किया गया। सम्मानित होने वालों में वरिष्ठ कवि ईश्वर चंद्र गंभीर, ललित तारा, महेंद्र सिंह कुश मेरठी, गायक मनीष अरोड़ा एवं राजीव शर्मा राजा, शैलेंद्र सिंह शैल, मंजुलता शर्मा, सीमा शर्मा सहित अंजली गोस्वामी एवं मानस कुमार प्रमुख रहे। कार्यक्रम के दौरान सेंट गिरि, आरडी इंटर कॉलेज, डेफोडिल एवं भारती पब्लिक स्कूल के 48 छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों एवं नृत्य प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया। बहुचर्चित ऑपरेशन सिंदूर विषय पर डीपीएस पब्लिक स्कूल और आरडी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने करुणामयी प्रस्तुति दी।
अतिथियों का स्वागत संयोजक अभिषेक गिरि, रामकिशोर गिरि, चंद्रिका, वंशिका, चेतना, सीमा शर्मा, आंचल गोस्वामी सहित अन्य ने किया। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता भी हुई। सपना, सुरभि, ऐश्वर्य, जया सहित अन्य विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शन के आधार पर प्रतिभागियों को 25 जनवरी को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply