Friday, November 22

मवाना में महिला की हत्या कर चेहरा तेजाब से जलाया

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 07 जून (प्र)। मवाना में सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया गया। एक महिला की हत्या कर उसका हरा तेजाब से जला दिया और लाश मवाना में अटौरा मार्ग पर खेत में फेंक दिया। दुर्गंध आने के बाद गुरुवार को लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कांबिंग शुरू की गई और लाश बरामद हुई। शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। महिला ने शादी का चूड़ा पहना हुआ था। पुलिस का मानना है कि महिला ने हाल ही में शादी की होगी। ये भी अंदेशा जताया कि गला दबाकर हत्या की गई और इसके बाद पहचान मिटाने के लिए तेजाब डालकर चेहरा जलाया गया है। फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मवाना शुगर मिल जाने के लिए बने बाईपास पर ही अटौरा गांव के बाहर खेतों में किसानों को दुर्गंध आ रही थी। गुरुवार को पुलिस को अनहोनी की आशंका के चलते सूचना दी गई। इसके बाद कांबिंग की गई तो इस्लाम के खेत में एक महिला की लाश मिली। मृतका की उम्र करीब 30 से 32 साल बताई गई और उसके हाथों में शादी वाला चूड़ा था। मृतका के शरीर पर बैंगनी रंग का सूट था । उसका चेहरा तेजाब या किसी केमिकल से जलाया गया था। इसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाया और छानबीन की। आशंका जताई कि हत्या कहीं ओर की गई और इसके बाद लाश को यहां फेंककर उसके चेहरे को तेजाब डालकर जलाया गया है। मृतका की पहचान का प्रयास किया गया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई इसके बाद लावारिस में ही पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । थाना पुलिस को इलाके में सीसीटीवी की जांच के लिए लगाया गया है। वहीं, दूसरी ओर एसओजी टीम सर्विलांस को भी लगाया गया है।

पुलिस मृतका की उम्र करीब 30 के आसपास बता रही है। हालांकि उसने हाथों में शादी वाला चूड़ा पहना हुआ था, जो आमतौर पर शादी के बाद युवतियां पहनती हैं। ऐसे में पुलिस आशंका जता रही है कि संभवतः महिला ने हाल ही में शादी की होगी। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं की जा रही। इस मामले में फिलहाल मेरठ और आसपास के तमाम जिलों में सूचना भेजी गई है।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि मवाना में अटौरा गांव के बाहर खेत में महिला की लाश मिली है। हत्या कहीं ओर करने के बाद लाश को यहां फेंका गया है। फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पहचान और खुलासे के लिए टीम को लगाया गया है।

Share.

About Author

Leave A Reply