Saturday, July 12

तीन सदस्यीय समिति के फैसले और हाईकोर्ट के आदेश पर डॉ. मनोज रावत बने प्राचार्य

Pinterest LinkedIn Tumblr +

दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 18 मार्च (विशेष संवाददाता) मेरठ कॉलेज की प्रबंध समिति के चुनाव के बाद से अब तक जितनी भी बैठकें हुई उनमें प्राचार्य को चार्ज देना या दिलाना ही मुख्य रहा। गत दिवस पहली बार तीसरी बैठक में कॉलेज की उपसमितियों के गठन के निर्णय के साथ ही कई अन्य फैसले भी लिए गए। तत्पश्चात हाईकोर्ट की डबल बैंच का निर्णय लेकर आए डॉ. मनोज रावत को जॉइन कराकर प्राचार्य का पद सौंपा गया। इससे पूर्व प्रबंध समिति की बैठक में यह तय हुआ कि अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता, सचिव विवेक गर्ग और पूर्व अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता सर्वसम्मिति से निर्णय लें और बैठक समाप्त हुई। बाद में इस तीन सदस्यीय समिति ने सर्वसम्मत फैसले से डॉ. मनोज रावत को कॉलेज प्राचार्य का पदभार सौंपा। खबर के अनुसार मेरठ कॉलेज के प्राचार्य पद पर प्रो. मनोज रावत ने कार्यभार ग्रहण किया। प्राचार्य पद का चार्ज लेते ही उन्होंने कहा कि कॉलेज के हित में कार्य किया जाएगा। छात्रों व कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द ही निराकरण कराया जाएगा। इस दौरान कई शिक्षक व छात्रों ने उन्हें बधाई दी।
मेरठ कॉलेज परिसर में कॉलेज प्रबंधन की बैठक हुई। जिसमें कमेटी के अध्यक्ष ओपी अग्रवाल व सचिव विवेक गर्ग ने कहा कि कोर्ट के आदेश का पालन किया गया। उनके आदेश पर अध्यक्ष व सचिव ने सर्व सम्मिति से डॉ. मनोज रावत को प्राचार्य का पदभार ग्रहण कराया । प्राचार्य का पद भार ग्रहण करते ही उन्होंने शिक्षकों साथ मीटिंग की। इसके साथ शिक्षक डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. कौशल प्रताप, डॉ. अवधेश, डॉ. हरजिंद्र सिंह, डॉ. मनोज सिवाच, डॉ. चंद्र शेखर भारद्वाज, डॉ. पवन कुमार, डॉ. अनिल राठी, डॉ. अतुल यादव ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें बंधाई दी। वहीं, मेरठ कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव विवेक गर्ग का कहना है कि प्रबंधन समिति ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए प्रो. मनोज रावत को प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण कराया। बताते चलें कि पिछले 10 मार्च न्यायालय संख्या-29 के विशेष अपील संख्या 117/2025 में न्यायाधीश अश्वनी मिश्रा एवं न्यायाधीश डोनाडी रमेश के द्वारा प्रो मनोज रावत को मेरठ कॉलेज , मेरठ में यथास्थिति जैसा कि पूर्व में एकल न्यायाधीश के निर्णय पारित होने की तिथि पर था, जारी रखने का आदेश दिया गया है।

बैठक में गौरव अग्रवाल, अनुराग गोयल, जयश्ंाकर बिल्ला, पीयूष दुबलिश, अंकुर जैन, एसपी देशवाल, केके शर्मा, पराग मित्तल, सुशील कुमार, रवि कुमार बिश्नोई, संजीवेश्वर त्यागी आदि सदस्य भी अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता, सचिव विवेक गर्ग और पूर्व अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता के साथ मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply