Sunday, December 22

जगदीश शरण कन्या इन्टर कालेज में पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व जिलाधिकारी दीपक मीणा की मौजूदगी में मना बाल दिवस, बच्चियों द्वारा लगाई गई प्रर्दशनियों को सभी ने सराहा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 14 नवंबर (विशेष संवाददाता)। बच्चों द्वारा बेगमपुल स्थित जगदीश शरण कन्या राजवंशी विद्यालय में आयोजित प्रर्दशनी व कार्यक्रमों की पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा सहित सभी उपस्थितों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। तथा दोनों अतिथियों ने पूर्व प्रधानमंत्री चाचा नेहरू पंड़ित जवाहर लाल जी के द्वारा बच्चों के हित के लिए किये गये कार्यों को याद करते हुए स्कूल के क्रियाशील प्रबंधक हर्ष वर्धन बिट्टन एडवोकेट के सानिध्य तथा प्रधानाचार्य रीना देवी के मार्गदर्शन में टीचर अर्चना सागर, मीनू रानी, अनुराधा शर्मा, रूचिका तोमर, कविता, वंदना वर्मा, राखी राठौर, शकुंतला सेडी, रीतू रानी, ज्योति रानी, सुजाता, कोमल, रश्मि वर्मा व नवीन कुमार गोयल, बिजेन्द्र बाल, किशोर पुष्पा आदि के मार्गदर्शन में बच्चों ने बहुत ही सुन्दर आयोजन स्कूल के मैदान में किया और इस अवसर पर तरह तरह की खाद्यय सामग्रियों के स्टॉल भी लगाये गये जो अतिथियों द्वारा पसंद किये गये। कक्षा छह की कोमल ने कुरकुरे व टकाटक कक्षा सात की सुजाता ने गोल गप्पे आठवीं की रश्मि वर्मा ने दही पापड़ी की चाट नवीं कक्षा की ज्योति ने समोसे कोल्डड्रिंग दसवीं की कविता रूचि ने पकोड़े ग्यारवीं की वंदना वर्मा ने इडली व सांबर कक्षा 12 की अनुराधा द्वारा चाउमीन व आईक्रीम के सुन्दर व स्वच्छता से पूर्ण स्टॉल लगाये जहां अतिथियों ने स्वाद लेकर खाद्यय सामग्री का आनंद लिया जहां गुब्बारों आदि से की गई सजावट व प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों को मुक्तकंठ से सराहा।

प्रातः 11 बजे पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने फीता काट दीप प्रज्जवलित कर बाल दिवस आयोजन की शुरूआत की तो जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन भेट किये। इस मौके पर पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल जिलाधिकारी दीपक मीणा समाजसेवी व तिलक पुस्तकालय के सचिव चौधरी यशपाल सिंह, भाजपा युवा नेता अंकित चौधरी, डा0 राजीव शेखर, वैश्य व धार्मिक व्यवस्थाओं से जुडे ज्ञानेन्द्र अग्रवाल, कवि ईश्वरचंद गंभीर, राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सरबजीत कपूर, वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र शर्मा, समाजसेवी प्रतीश कुमार सिंह, कर्मयोगी व्यापारी नेता विपुल सिंघल के साथ ही आयुष व पीयुष गोयल तथा उनकी माता सुधा गोयल जी का भी बुके भेंट कर सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य श्रीमति रीना देवी तथा कालेज के प्रबंधन से जुड़े सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के रवि कुमार बिश्नोई एवं हर्ष वर्धन बिट्टन के संयुक्त संचालन में सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए की नगर ईकाई के अध्यक्ष प्रशांत कौशिक, अरविंद गुप्ता, दिनेश गुप्ता ठाकुर ,लक्ष्मी शर्मा ,अमित कुमार गुप्ता, नवीन अग्रवाल, शैली गुप्ता, दीवान गिरी गोस्वामी, पूनम गोयल, मोहन लाल वर्मा, उमेश मोहन शर्मा, शांति स्वरूप गुप्ता, संजीव गुप्ता आदि सहित काफी तादाद में आमंत्रित मौजूद रहे।

इस अवसर पर स्वच्छता क्लब के आयुष व पियुष भाईयों ने स्कूल पुस्तकालय को किताबें भेंट की ।तो यहीं इनका केक काटकर जन्मदिन भी मनाया गया। कुलमिलाकर जगदीश शरण राजवंशी कन्या इन्टर कालेज का यह बाल दिवस कार्यक्रम अत्यंत सफल व सराहनीय रहा। जिसमें नवीन गोयल का महत्वपूर्ण योगदान की उपस्थितों ने सराहना की।

Share.

About Author

Leave A Reply