Sunday, February 2

फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर दबोचा, चेकिंग में कार से मिले जिंदा कारतूस

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 05 जुलाई (प्र)। कांशी टोल प्लाजा पर टोल स्टाफ व पुलिस वालों पर खाकी का रौब गालिब करने वाले एक फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर को तमंचे के साथ परतापुर पुलिस ने दबोचा है। उसकी कार में तमंचे के जिंदा कारतूस मिलने के बाद माना जा रहा है कि फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर जरूर किसी ना किसी वारदात में भी शामिल रहा होगा। उससे पूछताछ की जा रही है। उसके पास से पुलिस की फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि चेकिंग के दौरान आरोपी युवक पुलिस पर रौब गालिब कर रहा था। शक होने पर उसे दबोच लिया। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गुरुवार शाम सात बजे करीब परतापुर पुलिस कांशी टोल प्लाजा पर चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने मेरठ से गाजियाबाद जाने वाली स्विफ्ट कार को रोका। कार में सवार युवक ने पुलिस कर्मियों को धमकाने शुरू कर दिया। उसने कहा कि वह नोएडा जिले में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर है। सहारनपुर से वह लौट रहे है। एक बार तो पुलिस कर्मी उसके झांसे में आ गए, लेकिन एक पुलिस कर्मी को कुछ शक हुआ। उसने उनकी गाड़ी चेक की तो कार में अवैध रूप से रखे जिंदा कारतूस, एक तंमचा व पुलिस के फर्जी आईकार्ड बरामद हुए। जब उसने अवैध कारतूस व तमंचे के बारे में जानकारी हासिल की तो वह पुलिस के सामने टूट गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया।

उसके पास से पुलिस इंस्पेक्टर एक कैप, पुलिस इंस्पेक्टर के फर्जी आईकार्ड, पुलिस की वर्दी व अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया युवक नोएडा के दादरी का रहने वाला है। वह पुलिस की वर्दी व कैप कार में रखकर क्यों चल रहा था। सारे मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस संबंध में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार हुए युवक से पूछताछ की जा रही है। वह पुलिस इंस्पेक्टर की कैप रखकर कहां जा रहा था। वह इसका कहां पर इस्तेमाल करता है। पकड़ी गई कार किसकी है। उसके गैंग में कितने लोग शामिल है। बरामद हुई कार के आगे व पीछे के शीशों पर पुलिस का स्टिकर लगा हुआ था। पुलिस का कहना है कि यह कार दिल्ली में रहने वाले युवक की है। उसे भी बुलाया जा रहा है।

Share.

About Author

Leave A Reply