Monday, December 23

इंडिगो फ्लाइट का सफर हुआ महंगा, आज रात से 1,000 तक फ्यूल चार्ज लेगी कंपनी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

नई दिल्ली 06 अक्टूबर। इंडिगो एयरलाइन आज यानी 6 अक्तूबर से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट के लिए फ्यूल चार्जेस लागू करेगी जिसके नतीजे में फ्लाइट टिकट के दाम करीब 1000 रुपए तक महंगे हो जाएंगे। कंपनी ने कहा कि यह चार्जेस संबंधित क्षेत्रों में दूरी पर निर्भर करेगा। यह कदम जेट ईंधन की कीमतों में वृद्धि के बीच उठाया गया है। बता दें कि एयरलाइंस ने आखिरी बार 2018 में फ्यूल सरचार्ज लगाया था, जिसे फ्यूल की कीमतें कम होने के बाद धीरे-धीरे हटा लिया गया था।

इंडिगो ने गुरुवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर बढ़ती एटीएफ कीमतों की भरपाई के लिए फ्यूल चार्ज पेश किया और कहा कि यह 6 अक्तूबर 2023 से प्रभावी होगा। यह निर्णय एविएशन टर्बाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में वृद्धि के बाद लिया गया है, जो पिछले तीन महीनों में लगातार बढ़ी हैं। इंडिगो ने कहा कि एटीएफ किसी एयरलाइन के परिचालन खर्च का एक बड़ा हिस्सा होता है, जिससे इस तरह की लागत वृद्धि को कंट्रोल करने के लिए किराया एडजस्ट करने की जरूरत होती है।

प्राइस स्ट्रक्चर में बदलाव के तहत इंडिगो की फ्लाइट्स बुक करने वाले यात्रियों को सेक्टर की दूरी के आधार पर प्रति सेक्टर फ्यूल चार्ज चुकाना होगा। इससे पहले एयरलाइंस ने आखिरी बार 2018 में फ्यूल सरचार्ज लगाया था, जिसे फ्यूल की कीमतें कम होने के बाद धीरे-धीरे हटा लिया गया था।

ये कीमतें 6 अक्टूबर 2023 को रात 00.01 से लागू हो जाएंगी. रात 12 बजे से इंडिगो की फ्लाइट टिकट बुक करवाने पर आपको पहले से ज्यादा चार्ज देना होगा. इंडिगो की डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों उड़ानों पर फ्यूल चार्ज लेने का फैसला लिया गया है. एयरलाइंस ने इस चार्ज को दूरी के हिसाब से बांट दिया है. दूरी के मुताबिक अलग-अलग दरें लागू हो गई है. जहां सबसे कम फ्यूल चार्ज 300 रुपये हैं तो वहीं सबसे अधिक 1000 रुपये है.

इंडिगो के नए फैसले के मुताबिक 0-500 किमी पर 300 रुपये , 501-1000 किमी पर 400 रुपये, 1001-1500 किमी पर 550 रुपये, 1501-2500 किमी पर 650 रुपये, 2501-3500 किमी पर 800 रुपये और 3501 किमी से अधिक पर 1000 रुपये फ्यूज चार्ज वसूला जाएगा. एयरलाइंस ने ये फैसला एविएशन टरबाइन फ्यूल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के तहत लिया है.

Share.

About Author

Leave A Reply